एक्टर मयूर वर्मा ने शेयर की नई मर्सिडीज की PHOTOS, फैंस बोले- 'इससे प्यार हो गया'
रियलिटी शो 'इमोशनल अत्याचार' से डेब्यू करने वाले और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे सीरियल्स से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर मयूर वर्मा (Mayur Verma) इन दिनों अपना एक बड़ा सपना पूरा करने को लेकर फैंस के बीच छाए हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: रियलिटी शो 'इमोशनल अत्याचार' से डेब्यू करने वाले और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे सीरियल्स से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर मयूर वर्मा (Mayur Verma) इन दिनों अपना एक बड़ा सपना पूरा करने को लेकर फैंस के बीच छाए हैं.
कई टीवी शोज में नजर आ चुके एक्टर मयूर वर्मा (Mayur Verma) इन दिनों अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि अपनी नई कार के चलते चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में मर्सिडीज S क्लास 350 ली है जिसकी तस्वीरें अब उनके फैंस का दिल जीत रही हैं. इस कार की कीमत तकरीनब 1.50 करोड़ रुपए है.
मयूर कहते हैं, 'जब मैंने पहली बार इसे शोरूम में देखा, तो मुझे इससे प्यार हो गया. मैं इस नई कार को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मैं इसे सवारी के लिए लेने का इंतजार नहीं कर सकता.' वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर इस कार की तारीफ करते नहीं थक रहे.
बता दें कि मयूर 'क्या हुआ तेरा वादा', 'बड़े अच्छे लगते हैं' 'जेनी और जुजू', 'जनाब सिंदबाद' और 'स्वरागिनी' जैसे सीरियल्स के अलावा फिल्म 'जिंदगी तुमसे' में नजर आ चुके हैं. अब वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'निर्दोष' में नजर आने वाले हैं. फिल्म आने वाले साल में रिलीज होने वाली है.