Video: ईशा देओल ने बेटी राध्या के साथ की रैंपवॉक, तालियों से गूंज उठा स्टेज
ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राध्या और अपनी कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राध्या की फर्स्ट रैंपवॉक. ईशा ने आगे लिखा कि प्राउड डैडी भरत तख्तानी हमारे लिए आडिएंस में बैठकर तालियां बजा रहे थे.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल दो प्यारी बेटियों की मां हैं और इसी के साथ वो इंडस्ट्री के स्वीट कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी हैं. ईशा शादी करने के बाद से लाइमलाइट में कम ही नजर आती हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. पिछले दिनों मुंबई में हुए लैक्मे फैशन वीक में बेटी राध्या के साथ रैंपवॉक करती नजर आईं. ईशा और उनकी बेटी राध्या का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.