Video: ईशा देओल ने बेटी राध्या के साथ की रैंपवॉक, तालियों से गूंज उठा स्टेज
Advertisement
trendingNow1567738

Video: ईशा देओल ने बेटी राध्या के साथ की रैंपवॉक, तालियों से गूंज उठा स्टेज

ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राध्या और अपनी कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राध्या की फर्स्ट रैंपवॉक. ईशा ने आगे लिखा कि प्राउड डैडी भरत तख्तानी हमारे लिए आडिएंस में बैठकर तालियां बजा रहे थे. 

ईशा देओल बेटी राध्या के साथ (फाइल फोटो: Instagram)
ईशा देओल बेटी राध्या के साथ (फाइल फोटो: Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल दो प्यारी बेटियों की मां हैं और इसी के साथ वो इंडस्ट्री के स्वीट कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी हैं. ईशा शादी करने के बाद से लाइमलाइट में कम ही नजर आती हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. पिछले दिनों मुंबई में हुए लैक्मे फैशन वीक में बेटी राध्या के साथ रैंपवॉक करती नजर आईं. ईशा और उनकी बेटी राध्या का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राध्या और अपनी कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राध्या की फर्स्ट रैंपवॉक. ईशा ने आगे लिखा कि प्राउड डैडी भरत तख्तानी हमारे लिए आडिएंस में बैठकर तालियां बजा रहे थे. 

डिलीवरी के 14 दिन बाद बाद ईशा देओल ने किया ऐसा काम, लोग करने लगे TROLL

बता दें कि ईशा ने 10 जून को दूसरी बेटी को जन्म दिया है. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के बर्थ की जानकारी देते हुए एक प्यारा सा पोस्ट किया है. ईशा और पति भरत तख्तानी ने बेटी का नाम मायरा रखा है. ईशा और भरत ने साल 2010 में शादी की थी. अपनी शादी के 5 साल बाद ईशा ने बेटी राध्या को जन्म दिया. फर्स्ट प्रेग्नेंसी के समय ईशा ने कहा था कि अपनी बेटी के लिए उनको उनकी मां हेमा मालिनी और उनकी बहन अहाना का काफी सपोर्ट मिला. वहीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी और सीनियर एक्टर धर्मेंद्र तीसरी बार नानी-नाना बन गए हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news

;