DNA: क्यों कानूनी शिकंजे में फंसी फेयरनेस क्रीम कंपनी?
Thu, 12 Dec 2024-12:00 am,
महिलाओं और पुरुषों को गोरा बना देने का दावा करने वाली फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन आपने कई बार देखे होंगे, कंपनियां दावा करती हैं कि फेयरनेस क्रीम से चेहरे का रंग निखर जाएगा, चेहरा चांद की तरह चमकेगा. ऐसा ही कुछ सोचकर निखिल जैन नाम के शख्स ने एक नामी कंपनी की फेयरनेस क्रीम खरीदी थी. निखिल गोरे तो नहीं हुए लेकिन इसके बाद जो हुआ वो आपको जरूर देखना चाहिए।