ये ड्रेस पहनेंगी तो बन जाएंगी पार्टी की जान, सबसे आकर्षक होगा आपका लुक
Dress for party: पार्टियों का मौसम शुरू हो गया है. जल्द ही अब क्रिसमस, न्यू ईयर जैसी पार्टीज शुरू होने वाली हैं. अगर आप भी पार्टी में आकर्षक लगना चाहती हैं तो पहनें ये बोल्ड ड्रेसेज.
नई दिल्ली :अगर आप भी पार्टी में आकर्षक और खूबसूरत दिखने के लिए ड्रेस तलाश रही हैं तो आपको यहां मिलेगी कुछ ऐसी जानकारियां जो पार्टी में आपके लुक को तराश सकती हैं. जानें, पार्टी में स्पेशल दिखने के लिए क्या पहनें, जिससे हर कोई सिर्फ आपकी ही तारीफ करें.
Pink Sequin Partywear Dress
ब्लैक एंड पिंक सेक्विन पार्टी वियर ड्रेस के साथ हाई हील्स और गॉगल्स आपको आकर्षक लुक दे सकती हैं. इस ड्रेस के साथ एक क्लच और लॉन्ग ईयररिंग्स आपके लुक को आकर्षक बना सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये ड्रेस आपको बहुत ही सस्ते दामों पर 1000 से 1100 रुपये के बीच आसानी से ऑनलाइन मौजूद है. रेगुलर फिट, स्लीवलेस और हैंडवॉश वाली ये ड्रेस आपको बोल्ड लुक दे सकती है.
ये भी पढ़ें :- शादी का लहंगा खरीदने जा रही हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां
Estonished Glitter One Shoulder Partywear Dress With Belt
बेल्ट के साथ एस्टोनिश ग्लिटर वन शोल्डर पार्टी वियर ड्रेस आपके लुक में जान डाल देती है. वन शोल्डर ग्लिटर पोलिएस्टर से बनी ये ड्रेस रेड एंड ब्लैक कलर में मौजूद है. ड्राई क्लीन वॉश वाली ये ड्रेस आपको मात्र 1600 से 1700 रुपये की ऑनलाइन मिल जाएगी. इस ड्रेस के साथ ब्लैक लॉन्ग शूज और ब्लैक ईयररिंग्स आपके लुक को बेहद शानदार बना सकते हैं.
SEQUIN SHORT DRESS PINK
प्लस साइज के लिए खासतौर पर बनी सेक्विन शॉर्ट पिंक ड्रेस पर सेक्सी वी-के के साथ कंधे पर पट्टियां हैं और पीछे की ओर जिप है जो छिपी हुई होती है. इस ड्रेस के साथ पार्टी में ज्यादा से ज्यादा हॉट और बोल्ड लुक के ईयररिंग्स और शिमर हील्स के साथ बेस्ट स्टाइल पा सकते हैं. ये ड्रेस ऑनलाइन मात्र 2100 रूपए में मौजूद है.
Peach Sequins Cowl Spagette Neck Jumpsuit With Belt
बेल्ट के साथ पीच सेक्विन काउल स्पैगेट नेक जंपसूट पार्टी में आपको एक अलग बोल्ड और हॉट लुक दे सकता है. मात्र 1500 रूपए में मौजूद ये ड्रेस पीच कलर में है जिसके दोनों साइड में पॉकेट मौजूद है जिसमें आप आराम से अपना मोबाइल भी रख सकती हैं. इस ड्रेस के साथ डैंगलर्स पहनकर और हाई हील्स आपके लुक को बेहद आकर्षक बना सकती हैं. इस जंपसूट को ड्राईक्लीन की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें :- लाल मिर्च या हरी मिर्च, जानें कौन सी मिर्च खाने से मिलेगा ज्यादा फायदा