तेल अवीव: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चर्चाओं के बीच एक नई बीमारी फ्लोरोना (Florona) ने भी दस्‍तक दी है. दरअसल इजरायल (Israel) में बीते दिनों इसके पहले केस की पुष्टि हुई. हालांकि अभी तक की जानकारी के मुताबिक राहतभरी बात ये है कि ये कोरोना का कोई नया वेरिएंट (Variant) नहीं है.


फ्लोरोना क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबासाइट डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरोना में कोरोना वायरस (Coronavirus) और इंफ्लुएंजा (Influenza) का संक्रमण एक साथ हो जाता है. इजरायल में फ्लोरोना की बीमारी एक प्रेग्नेंट महिला में पाई गई. वो बच्चे की डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी. बताया जा रहा है कि इस महिला ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई थी. फ्लोरोना की बीमारी होना बॉडी में इम्युनिटी की कमी की तरफ इशारा करता है.


ये भी पढ़ें- इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए हल्दी का सेवन, फायदे के बजाय होता है नुकसान


फ्लोरोना के लक्षण


हालांकि फ्लोरोना पर वैज्ञानिकों की रिसर्च अभी जारी है. लेकिन शुरुआती जांच में फ्लोरोना के कुछ लक्षणों के बारे में पता चला है. फ्लोरोना के लक्षण बुखार, बदन दर्द, खांसी, जुकाम, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, थकान, सिर दर्द, जी मचलाना, उलटी, डायरिया और स्किन पर चकत्ते पड़ना हैं.


नया वेरिएंट नहीं है फ्लोरोना


गौरतलब है कि है कि फ्लोरोना, कोरोना वायरस का नया वेरिएंट नहीं है इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस सावधान रहें. फेस मास्क पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अभी तक कोरोना के अल्फा (Alpha), बीटा (Beta), गामा (Gamma), डेल्टा (Delta) और ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट की पहचान हो चुकी है.



ये भी पढ़ें- बड़े काम के हैं ये बाथरूम हैक्स, इन्हें जानकर कहेंगे कि पहले क्यों नहीं बताया


जान लें कि इजरायल में जिस महिला को फ्लोरोना हुआ था उसकी हालत अब ठीक है. उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, फ्लोरोना पर रिसर्च जारी है. वैज्ञानिक पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दो वायरस कोरोना वायरस और इंफ्लुएंजा एक साथ मिलकर ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं.