Honeymoon Destinations in India: आज हम आपको यहां कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर कम खर्चे में आपका हनीमून एकदम यादगार होगा. इसके अलावा यहां के खूबसूरत नजारे आपके दिलो-दिमाग में तस्वीर की तरह चप्पा हो जाएंगे.
Trending Photos
Honeymoon Destinations: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. आए दिन आपको कोई न कोई शादी देखने को मिल जाएगी. मौजूदा समय में डेस्टिनेशन वेडिंग जैसी चीजों का कल्चर बढ़ गया है. नवविवाहित जोड़ों में आजकल हनीमून (best honeymoon places) के लिए फॉरेन ट्रिप का क्रेज भी काफी देखा जा रहा है लेकिन कई लोग पैसे की कमी के चलते फॉरेन हनीमून ट्रिप पर नहीं जा पाते है. आज हम आपको यहां कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां पर कम खर्चे में आपका हनीमून एकदम यादगार होगा. इसके अलावा यहां के खूबसूरत नजारे आपके दिलो-दिमाग में तस्वीर की तरह चप्पा हो जाएंगे.
खज्जियार से खूबसूरत कौन?
आजकल ज्यादातर नए जोड़े विदेश में हनीमून के लिए प्लानिंग करते हैं लेकिन पैसे की किल्लत की वजह से नहीं जा पाते हैं. आपको बता दें कि भारत में भी ऐसी कई जगहें हैं जो विदेशों से कम खूबसूरत नहीं है. इनमें सबसे पहला नंबर आता है खज्जियार का. खज्जियार डलहौजी हिल्स स्टेशन के आगे बड़ी खूबसूरत सी जगह हैं. इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. यहां सिर्फ आपके हनीमून के पैसे ही नहीं बचेंगे बल्कि यादों का भरा बस्ता भी साथ लेकर आएंगे.
हनीमून के लिए मोरनी हिल्स
अगर आपको हिल स्टेशन घूमने का शौक है तो आप मोरनी हिल्स को हनीमून (honeymoon destinations) के लिए चुन सकते हैं. हरियाणा में मौजूद मोरनी हिल्स बेहद खूबसूरत जगह है यहां पर आपको सिर्फ रंग-बिरंगे पक्षी नहीं दिखेंगे बल्कि खूबसूरत नजारों वाला आसमान भी दिखेगा. आपको बता दें कि मोरनी हिल्स दिल्ली से करीब 220 किलोमीटर दूरी पर है. नोएडा वालों के लिए यह जगह हनीमून के लिए सबसे बेस्ट और सस्ती है.
मशोबरा में मनाएं हनीमून
अगर आप नोएडा के पास रहते हैं तो आपके लिए मशोबरा बहुत बेहतरीन जगह साबित हो सकती है. रॉयल बंगाल टाइगर समेत कई खूबसूरत जीव आपको यहां देखने को मिल जाएंगे. मशोबरा के नजारे बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं. यहां बिताया वक्त आपको हमेशा याद आएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे