ब्वॉयफ्रेंड में थीं कई खूबियां, पर प्राइवेट पार्ट बना ब्रेकअप की वजह
कई बार आपका लुक और बीमारी ब्रेकअप का कारण बन सकते हैं. हाल ही में एक महिला ने अपने ब्वॉययफ्रेंड को उसके मोटापे के कारण छोड़ दिया. हालांकि बाद में ब्रेकअप असल वजह सामने आई. जानें क्या है पूरा मामला.
नई दिल्ली : हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को इसीलिए छोड़ दिया क्योंकि वो मोटापे से ग्रस्त था. हालांकि इसके पीछे महिला ने जब असल वजह बताई तो हर कोई जानकर दंग रह गया. जानें, क्या है असल मामला.
इस यौन रोग से पीड़ित था ब्वॉयफ्रेंड
30 वर्षीय ब्रिटिश महिला का कहना था कि बेशक उसका ब्वॉयफ्रेंड बहुत अच्छा है लेकिन उसको कई छोटी-छोटी हेल्थ प्रॉब्ल्म्स हैं जिसकी वजह से उसका यौन जीवन भी प्रभावित हो रहा था. महिला ने खुलासा किया कि उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे उसके ब्वॉयफ्रेंड को 'buried penis syndrome' है.
क्या है Buried Penis Syndrome
Buried Penis Syndrome एक मेडीकल कंडीशन है जिसमें त्वचा और वसा मिलकर लिंग को छिपा देते हैं, जिससे यह छोटा या कम दिखाई देता है. महिला ने कहा कि वो ऐसे साथी को डेट करना चाहती है जिसके साथ फ्यूचर और फैमिली प्लानिंग कर सके. साथ ही जो उसकी देखभाल कर पाएं. ऐसे में महिला को ब्रेकअप करना बेस्ट ऑप्शन लगा.
लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं
हालांकि जब ये मामला सामने आया तो बहुत से लोगों ने इस महिला को सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं दी. डेली मेल पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ने महिला को मोटापे की वजह से ब्रेकअप करने को गलत ठहराया, जबकि कुछ ने मां बनने के सपने को पूरा करने के लिए ब्रेकअप को सही ठहराया.
इस महिला ने अपनी शुरुआती पोस्ट में बताया कि वह कुछ समय से डेटिंग कर रही थी ताकि बच्चे पैदा करने के लिए सही साथी की तलाश कर सके. हालांकि महिला ने ये भी माना कि इस ब्वॉयफ्रेंड के साथ इसकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी.
महिला ने बताया इस पुरुष में वो सभी गुण थे जिसकी उसे तलाश थी लेकिन उसके मोटापे और यौन रोग ने महिला की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. महिला ने बताया उसका ब्वॉयफ्रेंड स्मार्ट, दयालु, कुशल रोमांटिक, और सेक्सी था.
महिला ने खुलाया किया अगर उसे यौन समस्या नहीं होती तो वो उसके मोटापे को नजरअंदाज कर सकती थी. उसने कुछ समय तक ब्वॉयफ्रेंड के संग रिश्ते को आगे बढ़ाया लेकिन अंत में उसने ब्रेकअप करने का फैसला ले लिया.