जयपुर: अनोखा बैनर लेकर नामांकन करने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, खुद को बताया गधा और मूर्ख
trendingNow1516486

जयपुर: अनोखा बैनर लेकर नामांकन करने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, खुद को बताया गधा और मूर्ख

लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए सोमवार को पहुंचे प्रत्याशी की चर्चा शहर में जोरों पर है.

जयपुर: अनोखा बैनर लेकर नामांकन करने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी, खुद को बताया गधा और मूर्ख

जयपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अलग-अलग अंदाज में नामांकन दाखिल करने प्रत्याशी निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच रहे हैं. जयपुर में अनोखे अंदाज में पहुंचे एक प्रत्याशी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

 जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट में दूसरे चरण के नामांकन के दौरान सोमवार को पंडित त्रिलोकनाथ तिवारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक अलग तरह का बैनर गले में लटका रखा था. बैनर में लिखा था, ''मै गधा हूं, मूर्ख हूं जो दस साल से आरक्षण और भेदभाव मिटाने के लिए लड़ रहा हूं. 1 मई 2018 से नंगे पैर प्रचार कर रहा हूं''. 

इस दौरान तिवाड़ी ने यह सवाल भी किया कि क्या चुनाव लड़ने का ठेका पार्टियों ने ले रखा है?

Trending news