पंजाब: AAP से निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालसा भाजपा में शामिल
फतेहगढ़ साहिब से सांसद खालसा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुये.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए पंजाब के सांसद हरिंदर सिंह खालसा बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गये. फतेहगढ़ साहिब से सांसद खालसा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुये. अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से ताल्लुक रखने वाले खालसा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. हालांकि, 2015 में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.
उन्होंने पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. भाजपा का पंजाब में शिअद के साथ गठबंधन है और वह राज्य में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.