अखिलेश ने ट्वीट कर साधा PM मोदी पर निशाना, BJP को बताया, 'भागती जनता पार्टी'
Advertisement
trendingNow1520185

अखिलेश ने ट्वीट कर साधा PM मोदी पर निशाना, BJP को बताया, 'भागती जनता पार्टी'

दरअसल, मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आई थीं कि मोदी वाराणसी में 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाता सम्मेलन संबोधित करेंगे, हालांकि भाजपा की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

फोटो साभारः @yadavakhilesh

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाददाता सम्मेलन की चर्चा को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारतीय जनता पार्टी को 'भागती जनता पार्टी' का नया नाम दिया और कहा कि ये नाम इसलिए, क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं. 

ये किया ट्वीट
सपा मुखिया अखिलेश ने ट्वीट किया और कहा कि विकास पूछ रहा है आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है 'भागती जनता पार्टी' क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोजगार मांगती जनता को देखकर.

fallback

मीडिया में आईं थी ये खबरें 
दरअसल, मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आई थीं कि मोदी वाराणसी में 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाता सम्मेलन संबोधित करेंगे, हालांकि भाजपा की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

एक बार भी नहीं किया संवाददाता सम्मेलन 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी ने एक बार भी संवाददाता सम्मेलन नहीं किया है, हालांकि विभिन्न मीडिया माध्यमों को अलग-अलग समय पर साक्षात्कार दिए हैं.

Trending news