लोकसभा चुनावों में ‘प्रभावी जीत’ के लिए अमरिंदर सिंह ने दी पीएम मोदी को बधाई
trendingNow1530258

लोकसभा चुनावों में ‘प्रभावी जीत’ के लिए अमरिंदर सिंह ने दी पीएम मोदी को बधाई

अमरिंदर सिंह ने कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री और एनडीए की नई सरकार से बेहतर भविष्य के लिए आशा भरी नजरों से देख रहे हैं

लोकसभा चुनावों में ‘प्रभावी जीत’ के लिए अमरिंदर सिंह ने दी पीएम मोदी को बधाई

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी की ‘प्रभावशाली जीत’ के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री और एनडीए की नई सरकार से बेहतर भविष्य के लिए आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. बता दें मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है.

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया,‘शानदार जीत के लिए नरेन्द्र मोदी जी को बधाई. भारत के एक अरब 30 लाख लोग बेहतर भविष्य के लिए आपकी तरफ और एनडीए की नई सरकार की तरफ देख रहे हैं. उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने और भारत में समग्र प्रगति की दिशा में कार्य करने के लिए मैं अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं.’

बता दें लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने शानदार कामयाबी हासिल की है. बीजेपी अपने दम पर ही बहुमत हासिल कर लेगी और उसकी सीटें भी पिछली बार से भी बढ़ जाएंगी. 

हालांकि पंजाब में 13 सीटों में से आठ सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. 2014 के लोकसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी.

Trending news