'कांग्रेस का दिल आतंकियों के लिए और हमारा तिरंगे के लिए धड़कता है' : अमित शाह
अमित शाह ने 'जनता माफ नहीं करेगी' हैशटैग के साथ एक ट्वीट के जरिए कहा, "विपक्ष और भाजपा के बीच अंतर स्पष्ट है.
Trending Photos

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा आतंकी हमले पर सैम पित्रोदा के बयान को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना करते हुए मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में 'कांग्रेस की संस्कृति' के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की अपील की.
ट्विट कर कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने 'जनता माफ नहीं करेगी' हैशटैग के साथ एक ट्वीट के जरिए कहा, "विपक्ष और भाजपा के बीच अंतर स्पष्ट है. वे हमारी सेना पर संदेह करते हैं और हमें अपनी सेना पर गर्व है. उनका दिल आतंकियों के लिए धड़कता है और हमारा दिल तिरंगे के लिए धड़कता है. इस चुनाव में अपने मत की शक्ति से कांग्रेस की संस्कृति पर सर्जिकल स्ट्राइक करें."
After all the fake issues have collapsed, the desperate are now relying on forgery.
The Congress campaign is in shambles. Now even forgery can’t save them.
Few loose sheets given by a Congress minister, is only as credible and reliable as Rahul Gandhi’s leadership skills.
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2019
उन्होंने यह बात पित्रोदा के उस बयान के जवाब में कही जिसमें उन्होंने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बारे में कहा कि ऐसी घटनाएं हमेशा होती हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार भी 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद विमान भेज सकती थी लेकिन वह उचित रास्ता नहीं होता.पित्रोदा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नजदीकी माना जाता है और वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख हैं.
More Stories