अमित शाह ने कहा, 'मैं सीतामढ़ी पहली बार आया हूं. इस धरती को मैं हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करता हूं. प्रभु राम के नाम के साथ सीता का नाम भी लेना पड़ता है राम के नाम बगैर सीता का नाम अधूरा इसलिए लोग सीताराम कहते हैं.'
Trending Photos
सीतामढ़ी: चुनावी दौरे पर बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा, 'मैं सीतामढ़ी पहली बार आया हूं. इस धरती को मैं हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करता हूं. प्रभु राम के नाम के साथ सीता का नाम भी लेना पड़ता है राम के नाम बगैर सीता का नाम अधूरा इसलिए लोग सीताराम कहते हैं.'
अमित शाह ने कहा कि मैं देश के किसी भी क्षेत्र में गया वहां मुझे सिर्फ मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़ते हैं. नरेंद्र मोदी ने आजतक एक भी छुटटी नहीं ली है मगर राहुल गांधी ऐसे चले जाते हैं कि उनकी मां भी ढूंढती है कि राहुल बाबा कहां चला गया है. प्रधानमंत्री गरीबों के लिए काम करते हैं. 5 करोड़ गरीब लोगों को गैस कनेक्शन दिया और ढाई करोड़ गरीब लोगों को घर देने का काम किया है. देश के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के देने का काम किया है. लालू राबड़ी और राहुल बाबा के शासनकाल गरीब बिना ईलाज के रहते थे मगर अब ऐसा नही है लोग आयुष्मान योजना के जरिये इलाज का फायदा उठा रहे हैं.
अमित शाह ने साथ ही कहा कि देश को सुरक्षित करने का काम मोदी सरकार ने किया है. यूपीए की सरकार मे 10 साल तक आंतकवादी देश मे घुसते थे और जवानों के सिर ले जाते थे मगर कोई कुछ नही करता था. इससे पूरे देश में हताशा और निराशा का माहौल था. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जहां पूरे देश में खुशी का माहौल था मगर राहुल गांधी और लालू-राबडी के घर में मातम था. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे. देश की सुरक्षा के साथ बीजेपी खिलवाड़ नहीं कर सकती है.
साथ उमर अबदुल्ला पर भी निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि उमर अबदुल्ला ने कहा कि कश्मीर मे दो प्रधानमंत्री होने चाहिये. मगर हम कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग नहीं होने देंगे. मां भारती के टुकड़े-टुकड़े करने वालो को जेल में डाले जाएंगे मगर लालू और राहुल बाबा उनका समर्थन करते हैं. हमारी सरकार बनी तो इनको जेल में डाला जाएगा