'अगर गठबंधन बना तो सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव PM बनेंगे': अमित शाह
topStories1hindi494091

'अगर गठबंधन बना तो सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव PM बनेंगे': अमित शाह

अमित शाह ने भाजपा बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में हुए सपा-बसपा गठबंधन और राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट हो रहे विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘विपक्ष बताए कि आपका प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कौन है?

कानपुर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज विपक्षी दलों से अपने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे देश के लिये बेहद महत्वपूर्ण साबित होने जा रहे अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इतनी संख्या में सीटें जिताएं कि विरोधियों के ‘दिल दहल' जाएं.


लाइव टीवी

Trending news