अराकू लोकसभा सीट: बेटी ने दो बार पिता को जितवाया लेकिन इस बार दोनों हैं आमने-सामने
Advertisement
trendingNow1509471

अराकू लोकसभा सीट: बेटी ने दो बार पिता को जितवाया लेकिन इस बार दोनों हैं आमने-सामने

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आंध्रप्रदेश की अराकू सीट पर सबसे रोचक मुकाबला होने जा रहा है.

विजियानगरम जिले के कुरुपम जनजातीय राज परिवार से आने वाले देव को कुरुपम का राजा कहा जाता है.
विजियानगरम जिले के कुरुपम जनजातीय राज परिवार से आने वाले देव को कुरुपम का राजा कहा जाता है.

अमरावती: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आंध्रप्रदेश की अराकू सीट पर सबसे रोचक मुकाबला होने जा रहा है. इस सीट पर पिता-बेटी एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री विरीचेरला किशोर चंद्र सूर्यनारायण देव ने कांग्रेस से बगावत करके तेलुगू देशम पार्टी का दामन थाम लिया. टीडीपी ने उन्हें टिकट भी दे दिया. कांग्रेस पार्टी ने अब उनकी बेटी और दिल्ली की वकील, सामाजिक कार्यकर्ता वी. श्रुति देवी को उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है. वहीं, वाईएसआर कांग्रेस ने जी. माधवी को टिकट दिया है जो कि दिवंगत सीपीआई विधायक जी देमुदू की बेटी हैं. 

छह बार सांसद रहे और कांग्रेस के प्रमुख जनजातीय चेहरों में शुमार देव ने पिछले महीने पार्टी से नाता तोड़ टीडीपी का दामन थाम लिया. 72 वर्षीय देव उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश के सबसे कद्दावर नेता हैं, जहां कई राजनेता इलाके के पूर्व शासकों के परिवारों से आते हैं. 

विजियानगरम जिले के कुरुपम जनजातीय राज परिवार से आने वाले देव को कुरुपम का राजा कहा जाता है. जनजाति के लिए आरक्षित लोकसभा क्षेत्र अराकू में देव को अच्छा जनसमर्थन है. अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट और राजनीतिशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट देव पहली बार पर्वतीपुरम से 1977 में लोकसभा के लिए चुने गए थे. इसके बाद वह 1980, 1984 और 2004 में निर्वाचित हुए. 

 

पार्टी में फूट होने पर वह कांग्रेस (एस) के साथ चले गए थे. 1979 में चौधरी चरण सिंह की सरकार में उनको इस्पात, खनन और कोयला राज्यमंत्री बनाया गया था. वह 1993 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी नरसिंह राव के आमंत्रण पर कांग्रेस में वापस आए और 1994 में वह राज्यसभा सदस्य बने. वह 2004 में फिर लोकसभा चुनाव जीते और 2007 में उनको कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया. परिसीमन के बाद अराकू लोकसभा क्षेत्र बनने पर वह 2009 में यहां से जीते और 2011 में उनको जनजातीय मामले और पंचायती राज मंत्री बनाया गया. 

हालांकि 2014 में अराकू में देव तीसरे स्थान पर रहे थे जब प्रदेश में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. प्रदेश में कांग्रेस की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर वह टीडीपी में शामिल हुए. देव को उनकी बेटी और कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति से कड़ी चुनौती मिल रही है. पर्यावरण कानून पढ़ीं श्रुति पिछले तीन चुनावों में पिता के चुनाव अभियान में सक्रिय रहा करती थीं. वह काफी समय से अराकू से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही थीं. 

श्रुति लेखिका भी हैं. उनको विश्वास है कि दूसरे दलों से उनके खिलाफ चाहे कोई भी हो, लेकिन जीत उनकी ही होगी. श्रुति की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वह 1998 में कांग्रेस में शामिल हुईं और दो दशक बाद उन्होंने 2004 में अपने पिता की जीत सुनिश्चित की. उसके बाद 2009 में भी उन्होंने पिता की जीत में अहम भूमिका निभाई. अराकू से 2014 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की कोथापल्ली गीता चुनी गई थीं. उसने अब एक पार्टी बनाई है और वह चुनावी दौड़ में उतरने की योजना बना रही हैं. अभिनेता पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने अराकू से पांगी राजा राव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

Trending news

;