विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा है कि 4 मई को अरविंद केजरीवाल ने थप्पड़ कांड से पहले लाइज़निंग ऑफिसर से कहा कि गाड़ी से सिक्योरिटी हटा दो. सीएम का निर्देश रोज़नामचे में है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा उनकी जान के पीछे पड़ी हुई है. उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह ही उनकी भी हत्या हो सकती है. दरअसल, केजरीवाल ने एक ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा है कि भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है. मेरा क़सूर क्या है. मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूं. पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है. भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है. लेकिन, अंतिम सांस तक मैं देश के लिए काम करता रहूंगा.
भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा। https://t.co/v2HUzal5xo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2019
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए दिल्ली बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता के एक ट्वीट को रिट्वीट किया था. मनीष सिसोदिया ने लिखा कि बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है. विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना बीजेपी के पास पहुंच रही है और बीजेपी इसके आधार पर सीएम की हत्या की साज़िश रच रही है. इस साज़िश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं.
बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है. @Gupta_vijender के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना बीजेपी के पास पहुँच रही है और बीजेपी इसके आधार पर सीएम की हत्या की साज़िश रच रही है.
इस साज़िश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं. https://t.co/y1r27yD8db
— Manish Sisodia (@msisodia) May 18, 2019
वहीं, विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा है कि 4 मई को अरविंद केजरीवाल ने थप्पड़ कांड से पहले लाइज़निंग ऑफिसर से कहा कि गाड़ी से सिक्योरिटी हटा दो. सीएम का निर्देश रोज़नामचे में है. यह ख़ुलासा मैंने किया था, जिससे AAP को चुनावी लाभ नही मिला. इस बौखलाहट मे केजरीवाल कह रहे है कि PSO, BJP को रिपोर्ट करता है.
4 मई को @ArvindKejriwal ने थप्पड़ कांड से पहले लाइज़निंग आफिसर से कहा कि गाड़ी से सिक्योरिटी हटा दो
CM का निर्देश रोज़नामचे मे है
यह ख़ुलासा मैंने किया था,
जिससे AAP को चुनावी लाभ नही मिलाइस बौखलाहट मे केजरीवाल कह रहे है कि PSO,
BJP को रिपोर्ट करता हैhttps://t.co/a3VQzJStCZ— Chowkidar Vijender Gupta (@Gupta_vijender) May 18, 2019
गौरतलब है कि केजरीवाल ने आशंका जताई है कि इंदिरा गांधी की तरह ही उनका पीएसओ उनकी हत्या कर सकता है. बता दें कि इंदिरा गांधी की हत्या उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) ने की थी. फिलहाल केजरीवाल अपनी पार्टी के प्रचार के लिए पंजाब में है. आम आदमी पार्टी (AAP) राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, इस महीने की शुरूआत में दिल्ली के मोतीनगर क्षेत्र में एक रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था. दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि दोषी AAP का एक असंतुष्ट कार्यकर्ता है लेकिन पार्टी ने हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था.
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनकी सुरक्षा इकाई अच्छी प्रकार से प्रशिक्षित कर्मियों का एक पेशेवर समूह है जो पूरी तरह से अपने कर्तव्य के लिए प्रतिबद्ध हैं और उच्च स्तर के समर्पण और पेशेवर ढ़ंग के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करती हैं. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा, ‘‘यह इकाई सभी राजनीतिक दलों के कई उच्च गणमान्य लोगों के लिए सुरक्षा कवच प्रदान कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम में तैनात सुरक्षाकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति समान रूप से प्रतिबद्ध हैं.’’