लोकसभा चुनाव : अरबपति हैं कांग्रेस उम्मीदवार उदय सिंह, JAGUAR के शौकीन हैं BSP कैंडिडेट
Advertisement
trendingNow1509714

लोकसभा चुनाव : अरबपति हैं कांग्रेस उम्मीदवार उदय सिंह, JAGUAR के शौकीन हैं BSP कैंडिडेट

कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू सिंह की 2012-13 में कुल आमदनी 24 लाख रुपए 20 हजार 166 रुपए थी, जो 2017-18 में बढ़कर एक करोड़ 37 लाख 70 हजार 285 हो गई.

पूर्णिया में आमने-सामने हैं उदय सिंह और संतोष कुशवाहा. (फाइल फोटो)
पूर्णिया में आमने-सामने हैं उदय सिंह और संतोष कुशवाहा. (फाइल फोटो)

पटना : पहले चरण के लिए नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. प्रत्याशियों ने आयोग के समझ जो हलफनामा दिए हैं, उसके मुताबिक, पूर्णिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह के पास ढाई अरब की संपत्ति है. पिछले पांच सालों में उनकी आय पांच गुणी बढ़ी है. वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पांच वर्षों में महज चार गाय और दो बंदूक खरीदी है. जमुई सांसद चिराग पासवान के पास पटना में 90 लाख का बंगला है. साथ ही वह छह कंपनियों के मालिक भी हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी पप्पू सिंह की 2012-13 में कुल आमदनी 24 लाख रुपए 20 हजार 166 रुपए थी, जो 2017-18 में बढ़कर एक करोड़ 37 लाख 70 हजार 285 हो गई. उनके पास 44 करोड़ 99 लाख 35 हजार 474 हजार की अचल संपत्ति है. पप्पू सिंह के पास पूर्णिया के अलावा पटना और दिल्ली में भी अपना घर है. उनकी पत्नी रूबी सिंह की सालाना आमदनी तकरीबन 86 लाख रुपए है.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल की है. नामांकन के दौरान दिए गए आमदनी की जानकारी के मुताबिक, पांच साल में कुल संपत्ति 20 लाख 60 हजार रुपए से घटकर 18 लाख 89 हजार 720 रुपए रह गई है. जबकि उनकी पत्नी की कुल संपत्ति दोगुणी हो गई है. जीतन राम मांझी ने बैंक में आठ लाख 29 हजार 320 रुपए जमा किए हैं. उनकी पत्नी के पास सौ ग्राम सोने के ज्वेलरी है.

जमुई सांसद और लोजपा नेता चिराग पासवान ने जो आयोग को जो इनकम दिखाया है उसके मुताबिक, उन्होंने पटना के एसके पुरी इलाके में खुद की कमाई से 2009 में एक मकान खरीदी है. यह मकान 5512 वर्गफीट में फैला है. मकान का कार्पेट एरिया 3307 वर्ग फीट है. चिराग के पास नकद के रूप में मात्र 35 हजार रुपए हैं. एसबीआई गोपालपुर, जमूई में 1.22 लाख का फिक्स डिपॉजिट है वहीं, दिल्ली के संसद भवन के सिंडिकेट बैंक में 11 लाख रुपए जमा हैं.

जमुई सीट से ही रालोसपा उम्मीदवार भूदेव चौधरी के पास 2100 वर्गफीट का आवासीय जमीन है. 2009 में सासंद बने भूदेव चौधरी की आमदनी 2014 की अपेक्षा 2019 में घटकर आधी रह गई है. उनके विभिन्न खातों में 1.75 लाख रुपए जमा हैं. 1.5 लाख का फिक्सड डिपॉजिट है. उन्होंने 15 लाख रुपए का कर्ज भी ले रखा है.

जमुई सीट से ही बसपा से नामांकन करने वाले उपेन्द्र रविदास जगुआर गाड़ी के शौकीन हैं. उनके पास टाटा मोर्टर्स की 1.4 करोड़ की जगुआर गाड़ी है. उनकी पत्नी के साथ संयुक्त खाते में 12 करोड़ 69 लाख रुपए जमा हैं.

नवादा से लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह ने अपनी कुल आय 19 लाख दिखाई है. उनके पास 100 ग्राम सोना है तो पत्नी के पास दो किलोग्राम सोने के जेवर हैं. आरजेडी प्रत्याशी विभा देवी भी करोड़ों की मालकिन हैं. विभा के पास 12 लाख रुपए नकद हैं. उनके पास 48.2 एकड़ जमीन कृषि योग्य है.

औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह के पास एक स्कार्पियो गाड़ी है. उनके खाते में 4.35 लाख रुपए कैश जमा हैं. वहीं, हम प्रत्याशी उपेन्द्र प्रसाद के पास कुल संपत्ति का मुल्य 52 लाख रुपए हैं.

पूर्णिया के जेडीयू सासंद संतोष कुशवाहा के पास सवा कोरड़ की संपत्ति है. उनके पास 60 लाख 42 हजार 251 रुपए की चल संपत्ति है. वहीं, 62 लाख 49 हजार 600 रुपए की अचल संपति है. पत्नी के पास लगभग 45 लाख की संपत्ति है.

Trending news

;