बदायूं: धर्मेंद्र यादव ने किया नामांकन, रामगोपाल बोले, 'इम्पोर्टेड है BJP की प्रत्याशी'
Advertisement

बदायूं: धर्मेंद्र यादव ने किया नामांकन, रामगोपाल बोले, 'इम्पोर्टेड है BJP की प्रत्याशी'

इस दौरान रामगोपाल ने प्रधानमंत्री मोदी का पुराना भाषण का वीडियो भी लोगों को सुनवाया और कहा कि झूठे भाषण देने वाले प्रधानमंत्री जिन पांच सवालों के जवाब पूर्व की सरकारों से मांग रहे हैं. क्या उन पांच सवालों के जवाब उनके पास हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली/बदायूं: बदायूं लोकसभा सीट से सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी और मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने नामांकन कराने के बाद सभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रोफेसर रामगोपाल यादव और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी शामिल हुए. प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला.

नामांकन के बाद चुनावी सभा में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया और कहा कि बदायूं में बीजेपी की इम्पोर्टेड प्रत्याशी आई हैं. जो अलीगंज से हारीं, मैनपुरी से हारीं, अब बदायूं जमानत जब्त करवाने आई हैं. 

संघमित्रा मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह गुन्नौर की जनता को आदिवासी कहती हैं. उनको इतिहास की समझ नहीं है और न ही वह संसद तक जाने लायक हैं. उन्होंने कहा कि हम सब आदिवासी हैं. भगवान शिव भी आदिवासी हैं. यह याद रखना.

  

इस दौरान रामगोपाल ने प्रधानमंत्री मोदी का पुराना भाषण का वीडियो भी लोगों को सुनवाया और कहा कि झूठे भाषण देने वाले प्रधानमंत्री जिन पांच सवालों के जवाब पूर्व की सरकारों से मांग रहे हैं. क्या उन पांच सवालों के जवाब उनके पास हैं. 

प्रोफेसर रामगोपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अकुशल बताते हुए कहा कि उन्होंने अर्धकुम्भ को कुम्भ बता कर पाप किया है. उन्होंने शास्त्रों को झूठा कर दिया, जिनमे लिखा है कि 12 साल बाद कुम्भ होता है. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुम्भ के नाम पर जमकर पैसा बहाया गया है. उन्होंने कहा कि सुना है उसमें भी 800 करोड़ का घोटाला हुआ है और उसमें अब सीबीआई जांच चल रही है. 

Trending news