बाराबंकी: बिना टोल टैक्स दिए गुजर गया प्रियंका गांधी के 25 गाड़ियों का काफिला
Advertisement
trendingNow1511093

बाराबंकी: बिना टोल टैक्स दिए गुजर गया प्रियंका गांधी के 25 गाड़ियों का काफिला

पार्टी नेता और कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि रास्ते में पड़ने वाले अहमदपुर टोल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स की दिए ही रवाना हो गए.

सीसीटीवी में ये सारी वारदात कैद हो गई.

लखनऊ/बाराबंकी: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अपनी पार्टी में नई जान फूंकने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. पिछले तीन दिनों से वह यूपी के दौरे पर रहीं और अमेठी, रायबरेली के बाद शुक्रवार को अयोध्या के दौरे पर रहीं. अयोध्या में अपना दौर खत्म करके प्रियंका गांधी वापस लखनऊ जा रही थीं, उसी दौरान प्रियंका गांधी के काफिले में कांग्रेसियों ने उड़ाई राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों की धज्जियां उड़ाई. टोल प्लाजा से प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं की गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए निकल गई.  

दरअसल, अयोध्या से लखनऊ जाते समय प्रियंका का काफिला बाराबंकी से होकर गुजरा, जहां रास्ते में रुककर उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और आगे बढ़ गईं. इस दौरान प्रियंका गांधी के काफिले में मौजूद एसपीजी सुरक्षा के अलावा कई गाड़ियों में पार्टी नेता और कार्यकर्ता सवार थे. यह पार्टी नेता और कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि रास्ते में पड़ने वाले अहमदपुर टोल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स की दिए ही रवाना हो गए.

टोल टैक्स न देने वाली पार्टी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों की संख्या एक दो नहीं, बल्कि लगभग 20 के आस-पास थी. ये सारी गाड़िया प्रियंका के काफिले के साथ थी. प्रियंका के काफिले में मौजूद इन गाड़ियों के टोल टैक्स न देने पर अहमदपुर टोल प्लाजा के उप प्रबन्धक वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रियंका के काफिले में करीब 25 गाड़ियां निकली हैं, जिसमें से करीब 10 से 12 गाड़ियां पार्टी कार्यकर्ताओं की थीं, जिन्होंने टोल नहीं दिया. इन गाड़ियों के टोला न देने से हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.

टोल प्लाजा के उप प्रबन्धक के मुताबिक नियमतः मौजूदा सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री के लिए ही टोल प्लाजा पर छूट होती है. इसलिए यहां से गुजरी गाड़ियों को टोल देना चाहिए था.

Trending news