''भोपाल का चुनाव राष्ट्र रक्षा का चुनाव है. उन लोगों के मुंह काला करने का चुनाव है जो हिंदु को आतंकवादी कहते हैं. भोपाल की जनता उनके मुंह पर जनादेश देकर कालिख पोत देगी, जिन्होंने यह कहा है कि भगवा आतंकवाद का प्रतीक है.''
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट मिलने बाद चुनाव विकास के मुद्दे से हटकर राष्ट्र के मुद्दे पर केंद्रित हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा का कहना है कि, ''भोपाल का चुनाव राष्ट्र रक्षा का चुनाव है. उन लोगों के मुंह काला करने का चुनाव है जो हिंदु को आतंकवादी कहते हैं. भोपाल की जनता उनके मुंह पर जनादेश देकर कालिख पोत देगी, जिन्होंने यह कहा है कि भगवा आतंकवाद का प्रतीक है.'' प्रभात झा यहीं नहीं रुके उन्होने स्त्री सशक्तिकरण के नाम पर साध्वी प्रज्ञा के साथ 9 साल तक अन्याय का जिक्र करते हुए कहा कि ''भारत का हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, समर्पण का प्रतीक भगवा कभी आतंक का प्रतीक नहीं हो सकता.''
प्रभात झा ने साध्वी प्रज्ञा को बधाई देते हुए कहा कि ''वह हमेशा षड़यन्त्र के खिलाफ लड़ती रहीं हैं. BJP द्वारा भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी चुने जाने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनकी जीत की कामना करता हूं.'' बता दें इससे पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने भी भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने का समर्थन किया था और कहा था कि 'साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर हिंदू आतंकवाद का आरोप लगाकर उन पर जुल्म किए गए, लेकिन अब उन पर लगे सभी आरोप खारिज हो चुके हैं और मुकदमे खत्म हो चुके हैं. उन्हें बेल मिल चुकी है. एजेंसी उन्हें गुनहगार साबित नहीं कर सकी.'
26/11 के शहीद को लेकर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, दिग्विजय सिंह बोले...
बता दें भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के हेमंत करकरे को लेकर दिये बयान पर बैकफुट पर नजर आ रही है. साध्वी प्रज्ञा के 26/11 हमले में शहीद ATS चीफ हेमंत करकरे को धर्म विरोधी कहने पर प्रभात झा ने कहा कि फिलहाल उन्होंने उनका बयान नहीं सुना है, लेकिन झा ने ये जरूर कहा कि, यह धर्म युद्ध है और विधर्मियों का नाश होगा.
Video: मुंबई आतंकवादी हमले के शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान
दिग्विजय सिंह के भोपाल को शांत और रमणीय स्थान बताने वाले बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, यह बात सही है, लेकिन दिग्विजय सिंह को लोगों को यह भी बताना चाहिए कि बाहर रहकर भीतर दिग्विजय क्या-क्या करते हैं. प्रताड़ना झेल चुकी साध्वी इसका स्वयं सबूत हैं.