बिहार : रुझानों में NDA की बल्ले-बल्ले, 40 में से 39 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर
Advertisement

बिहार : रुझानों में NDA की बल्ले-बल्ले, 40 में से 39 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर

पटना साहिब लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से आगे चल रहे हैं.

बिहार में एनडीए बड़ी जीत की ओर अग्रसर. (फाइल फोटो)

पटना : बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. सिर्फ पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को छोड़ सभी 39 पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आगे चल रही है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही है. वहीं, आरजेडी महज एक सीट पर बढ़त बनाए हुई है. मीसा भारती लगभग 13 हजार मतों से आगे चल रही हैं.

पटना साहिब लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से आगे चल रहे हैं. वहीं, सुर्खियों में रही बेगूसराय लोकसभा सीट से गिरिराज सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

दरभंगा से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के अब्दुलबारी सिद्दीकी से लगभग डेढ़ लाख मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं बांका में जेडीयू के गिरधारी यादव, आरजेडी के जयप्रकाश यादव से आगे चल रहे हैं. 

सासाराम में बीजेपी सांसद छेदी पासवान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार से लगभग 40 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा अररिया, मधुबनी, महाराजगंज और औरंगाबाद सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. शरद यादव मधेपुरा में जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव से पीछे चल रहे हैं.

Trending news