इतिहास में पहली बार बीजेपी ने कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर उतारे उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow1520005

इतिहास में पहली बार बीजेपी ने कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर उतारे उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2019 कई मायनों में खास है. इस बार बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शायद पहली बार उसने अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं.

इतिहास में पहली बार बीजेपी ने कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर उतारे उम्मीदवार

नई दिल्ली: भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 437 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस बार वह सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शायद पहली बार उसने अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने 2014 में 427 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 282 सीटों पर उसे जीत मिली थी जबकि कांग्रेस ने 450 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसने 44 सीटें जीती थीं.

राजनीतिक पर्यवेक्षक का कहना है कि भाजपा 2014 के बाद देशभर में अपने विस्तार के चलते कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अपने सहयोगियों का साथ छोड़ इस बार सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. इसी तरह, कांग्रेस इस बार भाजपा की तुलना में कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है क्योंकि उसने 2014 की तुलना में अधिक दलों के साथ गठबंधन किया है.

कांग्रेस ने 2014 में कर्नाटक में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वह जद (एस) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने नए सहयोगियों के साथ बिहार में अपने गठबंधन का विस्तार किया है.

तीन चरणों का चुनाव संपन्न
लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अब तक गुजरात, केरल, तमिलनाडु जैसे बड़ राज्यों में वोट डाले जा चुके हैं.

Trending news

;