प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'कल(रविवार) हमने दिखाए कैसे हमारे उम्मीदवारों को पीटा गया, गाड़ियां ध्वस्त की गई. ममता इतनी बौखला गई हैं कि उनको सीआरपीएफ के जवानों में भी आरएसएस के स्वयंसेवक नजर आने लगे हैं?'
Trending Photos
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. इस चरण में पश्चिम बंगाल की भी 9 सीटों पर वोटिंग होनी है. सोमवार को पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रैली होनी थी लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया.
बीजेपी के प्रवक्ता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है. आज अमित शाह जी की जाधवपुर में रैली थी. हमने उसकी अनुमति के लिए आवेदन 4-5 दिन पहले किया था. पहले वो कह रहे थे कि अनुमति मिल जाएगी. लेकिन कल रात 8.30 बजे बताया की अब अनुमति नहीं देंगे.'
बीजेपी का कहना है, 'प्रशासन ने पहले हेलीकाप्टर की परमिशन दी थी...कल रात वो भी मन कर दिया. चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. अगर नेता रैलियां नहीं करेंगे तो चुनाव का क्या मतलब है? ये क्या है? तानाशाही है..लोकतंत्र में चुनाव आयोग के अधिकारों का हनन है. चुनाव आयोग को मूक दर्शक बनाए रहने की साजिश है. उनको (टीएमसी) अहसास हो गया है की ममता जा रही है, बीजेपी आ रही है. हमारी कार्यकर्ता प्रियंका को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत में डाल दिया. इससे भी ज्यादा खतरनाक पोस्ट डेरेक ओबेरॉय ने डाली थी. कोई एक्शन नहीं हुआ.'
प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'कल(रविवार) हमने दिखाए कैसे हमारे उम्मीदवारों को पीटा गया, गाड़ियां ध्वस्त की गई. ममता इतनी बौखला गई हैं कि उनको सीआरपीएफ के जवानों में भी आरएसएस के स्वयंसेवक नजर आने लगे हैं?' उन्होंने कहा, 'अब बंगाल ही बदल चुका है. बंगाल ममता को हारने पर तुला है. ममता हताश है, इसलिए कह रही है कि बदला लूंगी. अरे किसका बदला लेंगी..लोकतंत्र में बैलट बुलेट से ज्यादा ताकतवर है. लोग बदला लेंगे और बीजेपी को जिताएंगे. परमिशन कैंसिल करना. उनको अहसास हो गया है की ममता हार रही हैं.'
खड़गे को बीजेपी का जवाब
बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भी चुटकी ली, जावडेकर ने कहा, 'खड़गे जी फिर से बोले, क्या 40 से ज्यादा आएंगी तो प्रधानमंत्री फांसी लगा लेंगे? आपका भी टारगेट 40 -45 है.बोलिए न. कांग्रेस बौखला गई है, परसों हमने बताया था अब तक 56 गलियां विपक्ष ने बाकि, अब तक 100 हो गई होंगी. राहुल की प्रेम की परिभाषा है गली गलौज है यह लोग सब कुछ समझते हैं.'
प्रियंका पर भी किया वार
जावडेकर ने कहा, 'प्रियंका गांधी ने भदोही में क्या किया, पूरे जिला कार्य समिति ने इस्तीफा दे दिया. 23 मई के बाद कांग्रेस के साथ क्या होगा, उसका ये उदाहरण है. विपक्ष की 21 मई की बैठक रद्द है. अब कह रहे हैं कि चुनाव नतीजों की बाद करेंगे. 24 मई को करेंगे या 2024 में, उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.'
कमल हसन और मायावती के बयानों पर भी दिया जवाब
बीएसपी प्रमुख मायावती के बयान पर जावडेकर ने कहा, 'हार का कितना जबरदस्त सदमा हुआ है कि उनकी (मायावती) तरफ से इतनी अभद्र टिपण्णी आई है, इसका कोई जवाब नहीं होता.' कमल हसन के बयान पर बीजेपी नेता ने कहा, 'कमल हसन क्या बोलते है ,उसपर कुछ नहीं बोलूंगा..तमिलनाडु की चुनाव समाप्त हो गए हैं.'