BSP ने पंजाब में कई को चौंकाया, उसके तीन उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे
राज्य में पिछले कई सालों में अपने खिसकते वोट बैंक से जूझ रही बीएसपी ने 3.49 फीसद वोट हासिल किया. उसने 2014 में 1.9 फीसद वोट प्राप्त किया था.
Trending Photos
)
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में पंजाब में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) भले ही एक भी सीट नहीं जीत पायी लेकिन उसने आम आदमी पार्टी से भी बेहतर प्रदर्शन किया और तीसरा स्थान हासिल कर कई लोगों को चौंका दिया. बीएसपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
राज्य में पिछले कई सालों में अपने खिसकते वोट बैंक से जूझ रही बीएसपी ने 3.49 फीसद वोट हासिल किया. उसने 2014 में 1.9 फीसद वोट प्राप्त किया था.
पार्टी को इस आम चुनाव में राज्य में 4.79 लाख वोट मिले. उसने गठबंधन किया था और वह पंजाब लोकतांत्रिक गठबंधन के तहत चुनाव में उतरी थी. इस गठबंधन में कई अन्य राजनीतिक दल थे. सीटों के समझौते के तहत बीएसपी ने आनंदपुर साहिब, होशियारपुर (सुरक्षित) और जालंधर (सु) पर उम्मीदवार उतारा था.
2014 में बीएसपी सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और फिर भी उसे केवल 2.63 लाख वोट मिले थे. पार्टी उस बार सात सीटों पर चौथे स्थान पर, दो सीटों पर छठे नंबर पर और दो सीटों पर पांचवें नंबर पर थी.
बीएसपी पंजाब में इस बार जिन सीटों पर चुनाव में उतरी थी वहां आप चौथे नंबर पर रही. आप राज्य में मुख्य विपक्षी दल है.