Exit Poll 2019: AAJTAK-AXIS का दावा, छत्तीसगढ़ में BJP को 7 से 8 और कांग्रेस को 3 से 4 सीटें
Lok SAbha Exit Poll Results 2019: सातवें चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही लोगों की दिलचस्पी सीटों के एग्जिट पोल को लेकर बढ़ गई है. पूरे देश में इस वक्त की सबसे बड़ी सियासी चर्चा यही है कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार (19 मई) को समाप्त हो गया. इस चुनाव में लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर मतदान के बाद चुनावी नतीजे 23 मई को आएंगे. वहीं, नतीजों से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll Results 2019) आना शुरू हो गए हैं. आज तक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7-8, कांग्रेस 3-4 सीटें मिलने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी एग्जिट पोल सामने आ गया है. इन 11 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को शुरू के तीन चरणों में ही मतदान पूरा हो गया था.
एग्जिट पोल (EXIT POLL 2019) के पहले रुझान में टाइम्स नॉऊ-वीएमआर (TIMES NOW-VMR) ने बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके मुताबिक NDA को 306 सीट मिलेंगी. यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके मुताबिक यूपी में बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद बड़ी कामयाबी मिलेगी और राज्य की 80 सीटों में से 58 सीटों पर बीजेपी को कामयाबी मिलेगी. इसके मुताबिक गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
Exit Poll 2019: 2014 में क्या रहे थे एग्जिट पोल के नतीजे? किसकी बात सच निकली?
आज तक-एक्सिस माई इंडिया
मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7-8, कांग्रेस 3-4 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान में बीजेपी को 23-25 सीटें जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
Exit Poll 2019: आखिर क्या होता है Exit Poll, कैसे होता है तैयार, यहां जानिये हर बात...
रिपब्लिक भारत-सी वोटर
रिपब्लिक भारत-सी वोटर में एनडीए को 287, यूपीए को 128, महागठबंधन को 40 और अन्य को 87 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक/ जन की बात में एनडीए को 305 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसी तरह इसमें कांग्रेस को 124 और अन्य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है.
इन दोनों चैनलों के तीन सर्वे के आधार पर Zee महा Exit Poll के मुताबिक एनडीए को 300, यूपीए को 128 और अन्य को 114 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
सातवें चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही लोगों की दिलचस्पी सीटों के एग्जिट पोल को लेकर बढ़ गई है. पूरे देश में इस वक्त की सबसे बड़ी सियासी चर्चा यही है कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी. क्या बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएगी? क्या कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए बीजेपी को टक्कर दे पाएगा? बीजेपी को अकेले दम पर कितनी सीटें मिलेंगी? क्या पीएम मोदी लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करेंगे? यदि कांग्रेस या थर्ड फ्रंट की सरकार सत्ता में आती है तो उनकी तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा? राजनीतिक गलियारों से लेकर नुक्कड़ की चाय की दुकान पर लोगों द्वारा कयास लगाने का दौर जारी है.