VIDEO: BSP के गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, राज बब्बर और कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी
Advertisement
trendingNow1516708

VIDEO: BSP के गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, राज बब्बर और कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

फतेहपुर सीकरी सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना है. इस सीट पर गठबंधन के गुड्डू पंडित, बीजेपी के राजकुमार चाहर और कांग्रेस के राज बब्बर के बीच मुकाबला है. 2014 में यह सीट बीजेपी के बाबूलाल चौधरी ने जीती थी.

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सियासी हल्के में चर्चाएं तेज हो गई हैं. (फोटो साभार- वीडियो ग्रैब)

आगरा: फतेहपुर सीकरी में बीएसपी नेता और महागठबंधन प्रत्याशी गुड्डू पंडित उर्फ श्रीभगवान शर्मा एक बार फिर से अपने विवादित बोल के कारण सुर्खियों में बने हैं. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर और उसके समर्थकों जूते से मारने की बात कही है, वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. 

ये दिया विवादित बयान
बसपा नेता ने कहा, 'सुन लो राज बब्बर के कु*** तुमको और तुम्हारे नेता न*** को दौड़ा-दौड़ाकर जूतों से मारुंगा, जो झूठ फैलाया समाज में, जहां मिलेगा गंगा मां की सौगंध तुझे जूतों से मारुंगा, तुझे और तेरे दलालों को.' 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो में गुड्डू पंडित ने सीकरी से ही कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर और उनके समर्थकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का इस्तेमाल किया है. बेहद गुस्से में अपना बयान दे रहे गुड्डू का 31 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया. आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सियासी हल्के में चर्चाएं तेज हो गई हैं. 

 

चार मुकदमें हो चुके हैं दर्ज
आपको बता दें गुड्डू पंडित पर आचार संहिता उल्लंघन के चार मुकदमे पहले ही दर्ज हो चुके है. कुछ दिन पहले गुड्डू पंडित का एक और विडियो सामने आया था, जिसमें वह अधिकारी को अल्टीमेटम देते हुए कह रहे थे कि या तो वह रहेगा या फिर मैं.

18 अप्रैल को है मतदान
फतेहपुर सीकरी सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना है. इस सीट पर गठबंधन के गुड्डू पंडित, बीजेपी के राजकुमार चाहर और कांग्रेस के राज बब्बर के बीच मुकाबला है. 2014 में यह सीट बीजेपी के बाबूलाल चौधरी ने जीती थी.

Trending news