लोकसभा चुनाव: झारखंड में चार सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 58.63 फीसदी मतदान
Advertisement

लोकसभा चुनाव: झारखंड में चार सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 58.63 फीसदी मतदान

पांचवे चरण के मतदान के लिए राजधानी रांची समेत चार लोकसभा सीटों के लिए 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 65,87,028 मतदाता करेंगे.

61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 65,87,028 मतदाता करेंगे.

>> अब तक के आंकड़ों के अनुसार झारखंड की चार सीटों पर तीन बजे तक कुल 58.63 फीसदी मतदान हुआ है. रांची में 55.34, कोडरमा में 60.21,  खूंटी में 57.77 और हजारीबाग में 61.32 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड की चार सीटों पर 11 बजे तक 29.49 फीसदी मतदान हुआ है. रांची में 30.05,  कोडरमा में 30.80,  खूंटी में 27.01 और हजारीबाग में 29.05 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> अब तक के आंकड़ों के अनुसार झारखंड की चार सीटों पर अब तक 12.22 फीसदी मतदान हुआ है. रांची में 15.69, कोडरमा में 11.14, खूंटी में 9 और हजारीबाग में 8.10 फीसदी मतदान हुआ है.

 

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत सोमवार को झारखंड में दूसरे चरण और देश में पांचवें चरण का मतदान जारी है. पांचवे चरण के मतदान के लिए राजधानी रांची समेत चार लोकसभा सीटों के लिए 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 65,87,028 मतदाता करेंगे. इस चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा मैदान में हैं.

 

रांची में जहां 19,10,955 मतदाता हैं वहीं कोडरमा में 18,12,085, खूंटी में 11,99,512 और हजारीबाग में कुल 16,64,476 मतदाता हैं. सोमवार को होने वाले इस चरण के मतदान में कोडरमा में भाजपा की अन्नपूर्णा यादव और झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि यहां से भाकपा माले के उम्मीदवार और पार्टी के वर्तमान विधायक राजकुमार यादव कुछ इलाकों में मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में दो लाख से अधिक भूमिहार मतदाता हैं और उनमें से कई तो रविंद्र राय का टिकट कटने से नाराज है. इन मतदाताओं के रुख का भी कोडरमा के चुनाव परिणाम पर असर होगा. हजारीबाग में भाजपा के उम्मीदवार केन्द्रीय विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का सीधा मुकाबला महागठबंधन की ओर से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल प्रसाद साहू से है. हालांकि यहां से भाकपा के उम्मीदवार, दो बार के सांसद एवं भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के चुनाव मैदान में होने से कई इलाकों में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. 

खूंटी में भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का सीधा मुकाबला कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से है. यहां भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसद एवं वरिष्ठ नेता करिया मुंडा का टिकट काट दिया. इससे एक वर्ग पार्टी से नाराज है. अर्जुन मुंडा ने हालांकि अपने व्यक्तिगत संबन्धों का इस्तेमाल कर अपने प्रचार में करिया मुंडा को साथ रख कर यह नाराजगी दूर करने की कोशिश की है.

झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा ने अपने पांच बार के सांसद रामटहल चौधरी का टिकट अंतिम क्षणों में काट दिया. नाराज चौधरी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. जाति से महतो रामटहल इस क्षेत्र से लगभग तीन लाख महतो मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं. यहां भाजपा ने खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ को चुनाव मैदान में उतारा है और उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय से है. इस सीट से भाकपा ने विकासचंद्र शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

Trending news