लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर थाम सकते हैं BJP का दामन, इस सीट से चुनाव लड़ने की है चर्चा
Advertisement
trendingNow1508563

लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर थाम सकते हैं BJP का दामन, इस सीट से चुनाव लड़ने की है चर्चा

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी नए उम्मीदवारों पर दांव लगाने की तैयारी में है.

गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ले सकते हैं. बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. इसी सीट से मीनाक्षी लेखी मौजूदा सांसद हैं, जिनका टिकट काटकर गंभीर को चुनाव लड़ाया जा सकता है. दिल्ली में 12 मई को आम चुनाव है.

हालांकि, बीते दिनों पहले ही गंभीर ने खुद खंडन करते हुए कहा कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है. हाल ही में पद्मश्री से नवाजे गए क्रिकेटर गंभीर ने कहा, ‘‘मैं पूरी जिंदगी क्रिकेट खेलता रहा. मैंने लोगों से सुना है कि पूर्णकालिक राजनीति इंसान को बदल देती है. मेरी दो छोटी बेटियां हैं और मुझे उनके साथ समय बिताना है. मैंने भी अटकलें सुनी हैं, लेकिन मैं फिलहाल आईपीएल के दौरान स्टार स्पोटर्स पर कमेंट्री कर रहा हूं.’’

इससे पहले, बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर राजनीति में कदम रखने और दिल्ली से चुनाव लड़ सकने को लेकर ‘गंभीर’ हैं. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के लिए हो रही बैठकों में गंभीर ने भाग लेना शुरू कर दिया.

इसी साल मार्च में डिफेंस कॉलोनी में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तरह की एक बैठक में गंभीर ने हिस्सा लिया था.’  संपर्क करने पर गंभीर ने बताया, ‘इसके बारे में मुझे कोई संकेत नहीं है. अभी तक, ये अफवाहें हैं.’

World Cup 2019: पाकिस्तान से क्रिकेट पर गौतम हुए 'गंभीर', बोले- मेरे लिए जवान जरूरी

वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रस्ताव से इनकार कर दिया था. सहवाग का नाम पश्चिम दिल्ली सीट के लिए चल रहा था जिस पर इस समय बीजेपी के प्रवेश वर्मा सांसद हैं. हालांकि सहवाग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा, ‘सहवाग ने कहा कि वह राजनीति या चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं.’

फरवरी में आई थीं रोहतक से चुनाव लड़ने की खबरें
फरवरी में ऐसी खबरें थी कि सहवाग बीजेपी के टिकट पर हरियाणा में रोहतक से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने ट्विटर पर कहा था,‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, जैसे इस तरह की अफवाह. 2014 में भी ऐसा हुआ था और 2019 की अफवाह में भी कोई नयापन नहीं है. ना तो तब दिलचस्पी थी, ना अब है. बात खत्म’

 

Trending news