लोकसभा चुनाव 2019: मेघालय में दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ब्रेललिपि में रहेगा मतपत्र
चुनाव आयोग ने ब्रेल लिपि वाले मतपत्र का राज्य में प्रबंध किया है.
Trending Photos
)
शिलांग: मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की व्यापक हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने ब्रेल लिपि वाले मतपत्र का राज्य में प्रबंध किया है.
खारकोंगोर ने बताया कि चुनाव आयोग पहली बार ऐसा मेघालय में करने जा रहा है. उन्होंने बतायसा कि यहां 800 से ज्यादा दृष्टिबाधित मतदाता गुप्त मतपत्र से मतदान करेंगे.
खारकोंगोर ने शुक्रवार को मीडिया को बताया, ‘‘ हमलोग चुनाव में लोगों की हिस्सेदारी को और बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. हमनें 4,500 से ज्यादा दिव्यांग लोगों की पहचान की है जिन्हें मतदान केंद्रों पर प्राथमिकता दी जाएगी.