बिहार : नॉमिनेशन का गुरुवार, मीसा भारती-उपेंद्र कुशवाहा सहित कई दिग्गज भरेंगे पर्चा
मीसा भारती पटना समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बतौर आरजेडी प्रत्याशी नामांकन करेंगी. इस दौरान उनके दोनों भाई तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के भी मौजूद रहने की संभावना है.
Trending Photos
)
पटना : बिहार में आज कई दिग्गज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नॉमिनेशन करेंगे. इनमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और मोदी सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव सहित अन्य नेताओं का नाम शामिल है.
मीसा भारती पटना समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बतौर आरजेडी प्रत्याशी नामांकन करेंगी. इस दौरान उनके दोनों भाई तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के भी मौजूद रहने की संभावना है.
रामकृपाल यादव भी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. वह सुबह 9:30 बजे पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर समर्थकों के साथ डाकबंगला चौराहा होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल तक जाएंगे. उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और लोजपा नेता चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे.
इनके अलावा रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा भी आज नामांकन करेंगे. वह काराकाट संसदीय सीट के लिए पर्चा भरेंगे. सासाराम से कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार उनके नामांकन के समय मौजूद रहेंगी.
सासाराम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव, राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर, बीजेपी के स्टार प्रचारक मिथिलेश तिवारी सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
आरा संसदीय सीट से भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव भी आज पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और दीपांकर भाटाचार्य मौजूद रहेंगे.