'इंडिया का DNA': जानें, शिवराज चौहान ने किस बात पर कहा... 'टाइगर अभी जिंदा है'
Advertisement

'इंडिया का DNA': जानें, शिवराज चौहान ने किस बात पर कहा... 'टाइगर अभी जिंदा है'

ZEE NEWS के मंच पर राजनीति के महासंवाद 'इंडिया का DNA' में पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लंगड़ी है. पता नहीं कब गिर जाए. काठ की हांडी एक बार चढ़ती है. राहुल गांधी आदतन झूठ बोलते हैं.

श‍िवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्‍यप्रदेश की सरकार लंगड़ी सरकार है.

नई दिल्‍ली : 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ZEE NEWS के मंच पर राजनीति के महासंवाद 'इंडिया का DNA' में  मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश को अप्रैल फूल बना दिया है. विशेषकर कर्जमाफी के नाम पर मध्‍यप्रदेश के किसानों को.

​उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लंगड़ी है. पता नहीं कब गिर जाए. काठ की हांडी एक बार चढ़ती है. राहुल गांधी आदतन झूठ बोलते हैं. गरीबी पर सर्जिकल स्‍ट्राइक करते हैं. 50-60 साल आपने देश पर राज किया, लेकिन गरीबी नहीं हटी. अब देश की जनता आपके झांसे में नहीं आएंगी.​

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मुझसे तो मध्‍य प्रदेश की जनता कहती है कि मामा दोबारा आ जाओ. मैंने अपने कार्यकाल की शुरुआत में मध्‍यप्रदेश की पुलिस से कह दिया था कि इस जमीन पर या तो डकैत रहेंगे या मैं रहूंगा. नतीजा, मेरे कार्यकाल में सारे डकैत खत्‍म कर दिए गए. अन्‍याय के खिलाफ लडूंगा, जनता चिंता न करें, टाइगर अभी जिंदा है.​

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को शर्म आनी चाहिए.' राहुल गांधी के सवाल पर शिवराज ने कहा, 'वोट के लिए जनेऊ, त्रिपुंड और मंदिरों के दर्शन कर रहै हैं कांग्रेस नेता. हिंदू आतंकवाद की बात करने वाले मंदिर जा रहे हैं. कांग्रेस 'कालनेमी' राक्षस की तरह है.'

23 मई को मोदी का पीएम बनना तय है
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'चौकीदार अब सिर्फ पीएम मोदी नहीं, देश की जनता बन चुकी है. सूरज का पूरब से उगना तय, उसी तरह 23 मई को मोदी सरकार का चुना जाना भी तय है.' उन्‍होंने कहा, 'मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई है. मध्य प्रदेश के लोग घबराए नहीं, टाइगर अभी जिंदा है. एमपी में अत्याचार और अन्याय के खिलाफ मामा लड़ता रहेगा. कर्जमाफी की योजना कांग्रेस का सबसे बड़ा धोखा है.'

Trending news