प्रियंका गांधी ने 2019 के चुनाव से पहले राजनीति में की धमाकेदार एंट्री.
Trending Photos
नई दिल्लीः प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी 1972 में हुआ था. प्रियंका ने अपनी प्राथमिक शिक्षा माडर्न स्कूल कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एण्ड मैरी, नई दिल्ली से प्राप्त की और वह दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की. प्रियंका पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी की दूसरी संतान है.
प्रियंका की शादी दिल्ली के बिजनेस मैन रॉबर्ट वार्डरा से 1997 में हुई थी. उनके दो संतान भी हैं.
प्रियंका गांधी शुरू में राजनीति से दूर रहती थी. हालांकि चुनाव के वक्त अपने बड़े भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के लिए चुनाव प्रचार में सहयोग करती थी. राहुल गांधी के राजनीति में आने के बाद उनके पहले चुनाव में प्रियंका उनके साथ अभियान से जुड़ी थी.
वहीं, अब प्रियंका गांधी ने 2019 के चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक जिंदगी की जोरदार शुरूआत की है. प्रियंका ने भारतीय राजनीति में कदम रख दिया. उन्हें कांग्रेस पार्टी का महासचिव बनाया गया है. साथ ही उन्हें यूपी में चुनाव को लेकर अहम जिम्मेदारी भी दी गई है. माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह मैदान में उतर सकती हैं.