जनता दल टूटने के बाद लालू यावद ने `आरजेडी` पार्टी का किया था गठन
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी का गठन लालू प्रसाद यादव ने साल 1997 में किया था.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी का गठन लालू प्रसाद यादव ने साल 1997 में किया था. राजद पार्टी का गठन जनता दल पार्टी के टूटने के बाद किया गया था. राजद के पहले अध्यक्ष लालू यादव बने और आज भी वह पार्टी के अध्यक्ष हैं.
पार्टी के गठन में लालू यादव के साथ रघुवंश प्रसाद सिंह, कांति सिंह थे और उनके साथ 17 लोकसभा और 8 राज्यसभा सांसद थे. पार्टी को चुनाव चिन्ह लालटेन मिला. 1998 के राष्ट्रीय चुनावों में राजद ने 17 लोकसभा सीटें जीतीं थी. जबकि 2004 के चुनाव में 21 लोकसभा सीटें जीतीं थी.
राजद को 30 जुलाई 2010 को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दी गई. राजद बिहार में 1997 से लेकर 2005 तक सरकार बनाने में कामयाब रही. 2005 में बिहार विधान सभा चुनाव में राजद ने केवल 75 सीटें जीतीं और सत्ता खो दी थी. लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद ने सबसे अधिक सीट जीती और जेडीयू के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई.
जिसमें सीएम नीतीश कुमार थे और डिप्टी सीएम लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव बनाए गए थे. लेकिन 2017 में जेडीयू ने गठबंधन तोड़ दिया और सरकार गिर गई.