कोटा: लोकसभा चुनाव में दूल्हा-दुल्हन ने निभाई भागीदारी, मतदान केन्द्र पर जाकर दिया वोट
Advertisement

कोटा: लोकसभा चुनाव में दूल्हा-दुल्हन ने निभाई भागीदारी, मतदान केन्द्र पर जाकर दिया वोट

इस बार राजस्थान में करीब 6.5 लाख नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

राजस्थान में 13 संसदीय सीटों पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है.

कोटा: लोकतंत्र के इस महापर्व में कोटा में नवविवाहित जोड़े ने भी अपनी भूमिका निभाई. नयापुरा इस्माइल चैक पर दूल्हा-दुल्हन वोट देने पहुंचे. इस दौरान दोनो ने ही अपनी शादी की पोषाक पहन रखी थी ओर पूरे नियम को ध्यान में रखते हुए दूसरे मतदाताओं के साथ लाइन में खडे़ होकर वोट दिया. दूल्हे राहुल का कहना है की आज उसकी और चेतना की शादी हुई. 

राहुल के मुताबिक दोनों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वोट डालने का निर्णय किया. जिसके बाद दोनों मतदान केन्द्र पहुंच गए. राहुल का कहना है की ये उनका पहला मतदान (chunav)  है जिसको लेकर काफी उत्साह है. वहीं इनके साथ आए परिजनो का कहना है की ये चुनाव सभी का चुनाव है और इसमें सभी को आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

बता दें कि राजस्थान में 13 संसदीय सीटों पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. राजस्थान में पहले चरण के मतदान में 108 पुरुष और 7 महिला प्रत्याशियों सहित 115 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.57 करोड़ से भी अधिक मतदाता करेंगे. 12 सीटों के लिए राज्य में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा. 

सोमवार को राज्य की जिन 13 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें जोधपुर (19.51 लाख मतदाता), बाड़मेर(19.39 लाख मतदाता), जालौर (20.899 लाख मतदाता), उदयपुर (20.69 लाख मतदाता), बांसवाड़ा(19.75 लाख मतदाता), चित्तौड़गढ़ (20.15 लाख मतदाता), राजसमंद (19.9 लाख मतदाता), भीलवाड़ा (19.95 लाख मतदाता), टोंक-सवाई माधोपुर (19.43 लाख मतदाता), अजमेर (18.72 लाख मतदाता), पाली (21.56 लाख मतदाता), कोटा (19.47 लाख मतदाता), झालवाड़-बाड़न (19.3 लाख मतदाता) शामिल हैं.

मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद कुमार के अनुसार, इस बार 1.24 करोड़ महिलाओं और 1.32 करोड़ पुरुषों समेत 2.57 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. इस बार कांग्रेस और भाजपा के 13-13, बसपा के 10, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 2 उम्मीदवार, अन्य दलों से 34 और 43 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि इस बार करीब 6.5 लाख नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में चुनाव के लिए 51,965 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से पहले चरण के चुनाव के लिए 28,152 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

Trending news