शपथ लेने वाले केंद्रीय मंत्रियों की सूची जल्द राष्ट्रपति भवन को भेजी जाएगी, इन्हें बनाया जाएगा मंत्री
शपथ लेने वाले मंत्रियों से पीएम मोदी पहले ही मुलाकात करेंगे. पीएम शाम साढ़े चार बजे संभावित मंत्रियों से यह मुलाकात करेंगे.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और करीब डेढ़ घंटे तक भाजपा के दोनों शीर्ष नेताओं के बीच मंत्रिमंडल के गठन को लेकर गहन चर्चा हुई.
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने अपनी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले शपथ लेने से पहले अमित शाह के साथ विचार-विमर्श के इस अंतिम दौर में अपने मंत्रिपरिषद को आकार दिया. सूत्रों के अनुसार, शपथ लेने वाले केंद्रीय मंत्रियों की सूची जल्द ही राष्ट्रपति भवन को भेज दी जाएगी.
शपथ लेने वाले मंत्रियों से पीएम मोदी पहले ही मुलाकात करेंगे. पीएम शाम साढ़े चार बजे संभावित मंत्रियों से यह मुलाकात करेंगे. 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी इस संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस बार मोदी कैबिनेट में 65-70 मंत्री हो सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह, नरेंद्र तोमर, धर्मेंद प्रधान, संदानंद गौड़ा, प्रकाश जावड़ेकर, रामविलास पासवान, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, सुरेश अंगड़ी, जी किशन रेड्डी को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. अर्जुन राम मेघवाल को पीएमओ से फोन भी किया गया है.
देखें लाइव टीवी
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जेडीयू शिवसेना से 2-2 और अकाली दल, अपना दल व एलजेपी से 1-1 मंत्री बनाया जा सकता है. तमिलनाडु में बीजेपी की सहयोगी AIADMK की तरफ से भी एक मंत्री हो सकता है.