लोकसभा चुनाव परिणाम 2019, बीजेपी पहली बार 300 के पार, जानें LIVE अपडेट
Advertisement

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019, बीजेपी पहली बार 300 के पार, जानें LIVE अपडेट

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव पर‍िणामों में बीजेपी 300 सीटों के पार चली गई है. लगातार वह दूसरी बार सत्‍ता में अपने दम पर लौट रही है. कांग्रेस के बाद ऐसा करने वाली बीजेपी दूसरी पार्टी है.

पीएम मोदी का बीजेपी ऑफ‍िस में स्‍वागत क‍िया गया. फोटो: IANS
LIVE Blog

नई द‍िल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के चुनाव पर‍िणाम ने एक बार फि‍र बीजेपी देश की सत्‍ता के श‍िखर पर ब‍िठा दिया है. पहली बार देश में बीजेपी 300 के पार पहुंची हैं. 542 सीटों में से बीजेपी को 303 सीटें म‍िलती द‍िख रही हैं. यूपीए 100 सीटों के नीचे स‍िमटती द‍िख रही है. वहीं पर कांग्रेस 51 सीटों पर रह गई है. यानी वह इस बार भी नेता प्रत‍िपक्ष के लायक आंकड़े नहीं जुटा पाई है.

बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी और पश्चिम बंगाल तक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बता दें कि 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला आया है.

नीचे पढ़ें लोकसभा चुनाव रिजल्ट अपडेट

24 May 2019
06:13 AM

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव कन्नौज सीट से हारीं, बीजेपी के सुब्रत पाठक जीते. कैराना से बीजेपी के प्रदीप कुमार चौधरी जीते, सपा की तबस्सुम हसन हारीं. इटावा से बीजेपी के रामशंकर कठेरिया ने सपा के कमलेश कुमार को हराया. 

fallback

05:19 AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए के सत्ता में लौटने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया. मोदी ने ट्वीट किया, "मैं भी आपके साथ करीबी द्विपक्षीय संबंधों के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए भी अच्छा है."  

02:43 AM

उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित अमेठी सीट पर मतगणना समाप्त होने के बाद भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 55,120 वोटों से जीत की दर्ज की. स्मृति ईरानी को 468514 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 413394 वोट हासिल हुए. ईरानी ने 55,120 वोटों से राहुल गांधी को हराया. जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा. 

00:53 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को बधाई के लिए धन्‍यवाद दि‍या. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव में हार के बाद बीजेपी और पीएम मोदी को बधाई दी थी. इस पर पीएम मोदी ने राहुल को धन्‍यवाद दिया.

00:49 AM

सुल्‍तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी मुश्‍क‍िल लड़ाई में 14 हजार 526 वोट से जीत गई हैं. इस चुनाव में वह पीलीभीत सीट छोड़कर सुल्‍तानपुर आई थीं.

00:39 AM

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से चुनाव जीत लिया है. उन्‍होंने 3 लाख 47 हजार से जीत हासिल की है. उनके सामने कांग्रेस ने प्रमोद कृष्‍णन को खड़ा कि‍या था. वहीं सपा ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की पत्‍नी पूनम सिन्‍हा को टिकट दिया था.

00:29 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से 4 लाख 79 हजार वोट से जीत हासिल की है. उन्‍होंने महागठबंधन की प्रत्‍याशी शालिनी यादव को हराया. कांग्रेस के प्रत्‍याशी अजय राय तीसरे नंबर पर रहे. अजय राय 2014 में भी तीसरे नंबर पर रहे थे.

00:24 AM

कांग्रेस के नेता शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से 99989 वोट से जीत गए हैं. उन्‍होंने बीजेपी कैंडीडेट के राजशेखरन को हरा दिया है.

Trending news