बीजेपी का संकल्‍प पत्र 2014 Vs 2019, यहां जानें तब और अब के चुनावी वादे
trendingNow1514079

बीजेपी का संकल्‍प पत्र 2014 Vs 2019, यहां जानें तब और अब के चुनावी वादे

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र 'संकल्‍प पत्र' के नाम से जारी कर दिया है. 

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र संकल्‍प पत्र के नाम से जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में जारी हुए इस संकल्‍प पत्र में कई अहम चुनावी वादे किए हैं. इनमें राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी संभावनाओं को तलाशना और जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A को खत्‍म करना प्रमुख हैं. बीजेपी ने 2014 में भी अपने घोषणा पत्र में अहम चुनावी वादे किए थे. यहां जानें इसके बारे में...

बीजेपी के 2019 के प्रमुख चुनावी वादे :

1. राम मंदिर को लेकर हम संकल्प को दोहराते है, सभी संभावनाओं के तलाशेंगे. चाहते है कि जल्द से जल्द राम मंदिर बने. 

2. सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा. किसानों को 1 लाख तक का क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है उस पर 5 वर्षों तक कोई इंटरस्ट नहीं लगेगा.

 

3. छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन की सुविधा दी जाएगी. किसान सम्‍मान निधि का लाभ सभी किसानों को मिलेगा.

4. 25 लाख करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्र के विकास में खर्च करेंगे.

5. किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की सुविधा भी मिलेगी

7. राष्ट्रीय व्यापारी आयोग का गठन किया जाएगा. छोटे दुकानदारों को पेंशन की सुविधा देंगे.

8. नागरिक संशोधन बिल को पूरे देश में लागू करेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे

9. राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है, आतंकवाद के प्रति जीरो टॉरेलंस रहेगी.

10. प्रत्येक व्यक्ति को 5 किमी में बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो हम यह सुनिश्चित करेंगे.

fallback
बीजेपी ने जारी किया है संकल्‍प पत्र. फोटो ANI

11. तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर इसे गैरकानूनी घोषित करेंगे.

12. जम्मू कश्मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाली धारा 370 और आर्टिकल 35ए खत्म करेंगे.

13. एक करोड़ हेक्‍टेयर कृषि भूमि को सूक्ष्‍म सिंचाई के अंतर्गत लाना. शेष 68 परियोजनाओं का काम दिसंबर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्‍य.

बीजेपी के 2014 के प्रमुख चुनावी वादे :

1. देश भर में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार.

2. विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने के लिए टास्क फोर्स.

3. प्रमुख शहरों के बीच तेज रफ्तार 'बुलेट ट्रेन' शुरू करना.

4. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और राम सेतु सरंक्षण के कार्य करना.

5. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति.

6. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करना.

fallback
जम्‍मू और कश्‍मीर पर भी किया वादा. फाइल फोटो

7. देश भर में 100 शहरों का चुनाव कर उन्हें 'स्मार्ट सिटी' में बदलना. 

8. किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य लागत से दोगुना.

9. भ्रष्टाचार के आरोपी सांसदों-विधायकों के मुकदमों का एक साल में निपटारा.

10. कालाबाज़ारी और जमाखोरी के मामलों के लिए विशेष अदालतें बनाना.

11. हर व्यक्ति के पास एक पक्का घर, हर गांव को इंटरनेट से जोड़ना.

12. 'प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना' के जरिये सभी खेतों तक पानी पहुंचाना.

13. गंगा की सफाई, ऐतिहासिक इमारतों और प्राचीन भाषाओं का संरक्षण.

Trending news