लोकसभा चुनाव 2019: UP का 10वां निर्वाचन क्षेत्र मेरठ, पिछले कई सालों से BJP का राज
topStories1hindi492681

लोकसभा चुनाव 2019: UP का 10वां निर्वाचन क्षेत्र मेरठ, पिछले कई सालों से BJP का राज

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी की मजबूत दावेदारी को सभी ने देखा था, ऐसे में मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी राजेन्द्र अग्रवाल ने जीत का परचम लहराया था.

लोकसभा चुनाव 2019: UP का 10वां निर्वाचन क्षेत्र मेरठ, पिछले कई सालों से BJP का राज

नई दिल्ली: मेरठ उत्तर प्रदेश राज्य का एक शहर है, जो राजधानी दिल्ली से करीब 70-72 किलोमीटर दूर है. इन लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सभी राजनितिक पार्टी देश की जनता के सामने अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने की रेस में लग गई हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, इसमें किठौर, मेरठ, मेरठ कैंट, दक्षिण मेरठ और हापुड़ है. मेरठ का सर्राफा एशिया का नंबर एक का व्यवसाय बाजार है. इसके साथ ही खेल के सामान और कैंची के मशहूर मेरठ यूपी का दसवां निर्वाचन क्षेत्र है.


लाइव टीवी

Trending news