PM मोदी 24 मई को कार्यकर्ताओं को बोलेंगे Well done, किसे चुनेंगे 'मैन ऑफ द मैच'?
Advertisement
trendingNow1529914

PM मोदी 24 मई को कार्यकर्ताओं को बोलेंगे Well done, किसे चुनेंगे 'मैन ऑफ द मैच'?

संसदीय बोर्ड की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किये जाने की संभावना है, जिसमें मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने के साथ मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की जायेगी. प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे और उन्हें उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद कहेंगे.

Lok sabha election results 2019: बीजेपी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha election results 2019) में वोटों की अब तक हुई गिनती के बाद आए रुझानों (election results 2019) में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. बीजेपी के बड़ी जीत की ओर बढ़ने की संभावना के बीच बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार (24 मई) शाम पार्टी मुख्यालय में होने की उम्मीद है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) संबोधित कर सकते हैं. पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्यों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कुछ केंद्रीय मंत्री सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं.

संसदीय बोर्ड की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किये जाने की संभावना है, जिसमें मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने के साथ मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की जायेगी. प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे और उन्हें उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद कहेंगे.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक हो गए थे. दरअसल, यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 2014 की जीत के लिए कहा था कि पीएम मोदी ने कृपा की है. इसी बात पर पीएम मोदी ने कहा था कि बीजेपी उनकी मां है और कोई भी बेटा अपनी मां पर कभी कृपा नहीं करता है.

fallback

अपने इसी संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अमित शाह को 2014 के लोकसभा चुनाव का 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. यहां बीजेपी और उसके गठबंधन ने 80 में से 73 सीटें जीती थी. इस बार देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी 2019 के चुनाव में प्रचंड जीत में किसे मैन ऑफ द मैच का तमगा देंगे.

Trending news