बसपा सुप्रीमो ने क‍िया PM मोदी पर हमला तो जेटली ने किया पलटवार, 'सार्वजनिक जीवन के काबिल नहीं हैं मायावती'
Advertisement

बसपा सुप्रीमो ने क‍िया PM मोदी पर हमला तो जेटली ने किया पलटवार, 'सार्वजनिक जीवन के काबिल नहीं हैं मायावती'

मायावती ने कहा, 'मुझे तो यह भी मालूम हुआ है कि भाजपा में खासकर विवाहित औरतें अपने पतियों को मोदी के नजदीक जाते देख यह सोचकर घबराती हैं कि कहीं मोदी अपनी पत्नी की तरह हमें भी अपने पतियों से अलग ना करवा दें.’’ 

मायावती ने कहा कि भाजपा नेताओं की पत्नियां अपने पतियों के मोदी के पास जाने से डरती हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की आलोचना करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने सोमवार को कहा कि वह ‘‘सार्वजनिक जीवन के लायक नहीं हैं.’’ जेटली के ट्वीट करने से कुछ ही घंटे पहले मायावती ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेताओं की पत्नियां अपने पतियों के पीएम मोदी के मिलने से डरती हैं. उन्हें डर सताता है कि कहीं वे भी अपनी पत्नियों को छोड़ ना दें.

जेटली ने लिखा है, ‘‘बहन मायावती... प्रधानमंत्री बनने को लेकर अटल हैं. उनका शासन, नैतिकता और राजनीति सबसे निचले स्तर पर है. प्रधानमंत्री पर आज उनके निजी हमले ने साबित कर दिया है कि वह सार्वजनिक जीवन के काबिल नहीं हैं.’’ मायावती ने सुबह प्रधानमंत्री मोदी पर निजी हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी तक को छोड़ चुके मोदी बहन और पत्नियों की इज्जत करना क्या जानेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं की पत्नियां अपने पतियों के पीएम मोदी के पास जाने से डरती हैं.

 

 

मायावती ने सोमवार को कहा, 'मुझे तो यह भी मालूम हुआ है कि भाजपा में खासकर विवाहित औरतें अपने पतियों को मोदी के नजदीक जाते देख यह सोचकर घबराती हैं कि कहीं मोदी अपनी पत्नी की तरह हमें भी अपने पतियों से अलग ना करवा दें.’’ बसपा प्रमुख ने कहा ‘‘महिलाओं से मेरा खास अनुरोध है कि वे इस किस्म के व्यक्ति को अपना वोट कतई न दें और यही आपका मोदी की छोड़ी गई पत्नी के प्रति सही सम्मान भी होगा.' 

तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर जेटली ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को राज्य में रैली तक नहीं करने दी जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ममता दीदी.... बंगाल में लोकतंत्र हताहत हो गया है. विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, प्रत्याशियों पर हमले हो रहे हैं, विपक्षी नेताओं को रैली नहीं करने दी जा रही है.’’ 

Trending news