अरुणाचल ईस्ट रहा है कांग्रेस का गढ़, बीजेपी केवल एकबार जीत पाई है चुनाव
Advertisement
trendingNow1509476

अरुणाचल ईस्ट रहा है कांग्रेस का गढ़, बीजेपी केवल एकबार जीत पाई है चुनाव

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो और विधानसभा की 60 सीटें हैं. 11 अप्रैल को दोनों चुनाव एक चरण में होंगे.

2004 के चुनाव बीजेपी के तापिर गाओ ने यहां चुनाव जीता था. (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो सीटें हैं. पहला अरुणाचल प्रदेश ईस्ट और दूसरा अरुणाचाल प्रदेश वेस्ट. अरुणाचल ईस्ट में पहला चुनाव 1977 में हुआ था. यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. 2009 से कांग्रेस के नीनोंग एरिंग यहां के सांसद हैं. अब तक यहां कुल 11 चुनाव  हुए हैं, जिनमें से 7 बार कांग्रेस की जीत हुई है. बीजेपी की भी एकबार जीत हुई है. 2004 के चुनाव बीजेपी के तापिर गाओ ने यहां चुनाव जीता था.

2014 के चुनाव में कांग्रेस के नीनोंग एरिंग को 118455  वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के तापिर गाओ रहे थे, जिन्हें 105977 वोट मिले थे. वोट फीसदी की बात करें तो नीनोंग को 45.33 फीसदी और गाओ को 40.56 फीसदी वोट मिले थे. कुल 261291 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 160293 है जिनमें से करीब 80.67 मतदाताओं (129313) ने मतदान का इस्तेमाल किया था. महिला मतदाताओं की संख्या 152579 है जिनमें करीब 131978 (86.50) मतदाताओं ने मतदान किया था. कुल 83.51 फीसदी मतदाताओं ने मतदान का इस्तेमाल किया था.

11 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा चुनाव होंगे
पहले चरण में 11 अप्रैल को 2 लोकसभा और 60 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे. बीजेपी सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर तापिर गाओ को फिर से मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. ईस्ट लोकसभा सीट में विधानसभा की कुल 27 सीटें हैं.

जनसंख्या घनत्व देश में सबसे कम 17 है
अरुणाचल प्रदेश की कुल आबादी (2011 जनसंख्या के आधार पर) 1383727 है. पुरुषों की आबादी 713912 है और महिलाओं की संख्या 669815 है. 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या 938 है, जबकि यहां साक्षरता का प्रतिशत 65.38 फीसदी है. अधिकतम अबादी ( करीब 11 लाख) शहरों में रहती है, जबकि ग्रामीण आबादी बेहद कम है. यहां जनसंख्या घनत्व देश का सबसे कम 17 है.

सबसे ज्यादा 30.26 फीसदी लोग क्रिश्चियन हैं
धर्म की बात करें तो 30.26 फीसदी लोग क्रिश्चियन हैं. 29 फीसदी हिंदुत्व को 26 फीसदी डोनी-पोलो को मानते  हैं. बुद्धिज्म को मानने वाले भी 12 फीसदी है. मुस्लिमों की आबादी महज 2 फीसदी के आसपास है. 19 फीसदी लोग नायिशी और 17.57 फीसदी लोग अदि भाषा  बोलते हैं. 9 फीसदी बंगाली और उतने ही के करीब नेपाली बोलते हैं. 8 फीसदी लोग हिंदी का भी इस्तेमाल करते हैं.

Trending news