Lok sabha elections 2019 : BJP के कद्दावर नेता ने सपा को बताया कूड़ा-करकट पार्टी
Advertisement
trendingNow1509164

Lok sabha elections 2019 : BJP के कद्दावर नेता ने सपा को बताया कूड़ा-करकट पार्टी

कांग्रेस के करीबी सैम पित्रोदा और रामगोपाल यादव की ओर से दिये गए बयानों पर कटियार ने कहा कि ये लोग पागल हो गए हैं. सेना का मनोबल गिराने का काम कर कर रहे हैं. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. 

बीजेपी नेता विनय कटियार तल्ख टिप्पणी करने के लिए मशहूर हैं.

मैनपुरी: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में वोटिंग की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिए हैं. हालांकि नेता प्रचार के दौरान भाषणों में शब्दों की मर्यादा को लांघने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विनय कटियार ने रविवार को मैनपुरी के छोटा क्रिश्चयन मैदान में जनसभा को संबोधित करने को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी को कूड़ा करकट बताया. 

कांग्रेस के करीबी सैम पित्रोदा और रामगोपाल यादव की ओर से दिये गए बयानों पर कटियार ने कहा कि ये लोग पागल हो गए हैं. सेना का मनोबल गिराने का काम कर कर रहे हैं. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद कांग्रेस की कोख से पैदा होता है, आतंकवाद की जननी है कांग्रेस और उसको विस्तार दे रहे है सपा, बसपा. विनय कटियार ने कहा कि दोबारा अगर स्ट्राइक हुई तो पाकिस्तान को ठिकाने लगा देंगे. ये जो पार्टियां है वह रावण वादी और भाजपा राम भक्त और हनुमान भक्त है.

प्रियंका के हमले पर सीएम योगी का जवाब
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को किसानों के बकाया गन्ना भुगतान के मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार को घेरा जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर पलटवार किया है. प्रियंका ने 'ट्वीट' किया 'गन्ना किसानों के परिवार दिन—रात मेहनत करते हैं. मगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती. किसानों का 10000 करोड़ रुपये बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सब कुछ ठप्प हो जाता है.' 

उन्होंने इसके साथ ही भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर भी प्रहार करते हुए कहा 'यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं है.' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका के आरोप का जवाब देते हुए ट्विटर पर कहा 'किसानों के ये तथाकथित हितैषी तब कहां थे, जब 2012 से 2017 तक किसान भुखमरी की कगार पर था. इनकी नींद अब क्यों खुली है? प्रदेश का गन्ना क्षेत्रफल अब 22 प्रतिशत बढ़कर 28 लाख हेक्टेयर हुआ है और बंद पड़ी कई चीनी मिलों को भी प्रदेश में दोबारा शुरू किया गया है. किसान अब खुशहाल है.' 

उन्होंने कहा 'हमारी सरकार जब से सत्ता में आयी है, हमने लम्बित 57800 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया भुगतान किया है. यह रकम कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है. पिछली सपा—बसपा सरकारों ने गन्ना किसानों के लिये कुछ नहीं किया, जिससे किसान भुखमरी का शिकार हो रहा था.'

Trending news