लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के उत्तराखंड के सभी 5 उम्मीदवार घोषित, हरीश रावत को नैनीताल से टिकट
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के उत्तराखंड के सभी 5 उम्मीदवार घोषित, हरीश रावत को नैनीताल से टिकट

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत को नैनीताल से टिकट. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने पार्टी महासचिव हरीश रावत को नैनीताल से, पूर्व विधायक अम्ब्रीश कुमार को हरिद्वार, पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खांडूरी के बेटे मनीष खांडूरी को पौड़ी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को टिहरी तथा राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को अल्मोड़ा से उम्मीदवार बनाया है.

 

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शनिवार को कहा, "कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने सभी उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट कर दिए हैं." भारतीय जनता पार्टी ने राज्य से अपने उम्मीदवार गुरुवार को घोषित कर दिए थे. राज्य में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार है.

बता दें कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड और मणिपुर में लोकसभा की 38 सीटों के लिए शनिवार को उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से शनिवार रात जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल से उम्मीदवार बनाया है.
(इनपुट एजेंसी से)

Trending news