गिरिराज का बेगूसराय पहुंचने से पहले ही विरोध! BJP के एमएलसी ने कहा-नाटक बंद करें
Advertisement
trendingNow1507778

गिरिराज का बेगूसराय पहुंचने से पहले ही विरोध! BJP के एमएलसी ने कहा-नाटक बंद करें

लोकसभा चुनाव 2019 में ब‍िहार में सीट बंटवारे के बाद ग‍िर‍िराज सिंह की सीट नवादा एलजेपी के हिस्‍से में चली गई है.

ग‍िर‍िराज सिंह अब तक नवादा से सांसद हैं.

पटना: बिहार में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के बीच हुए सीट बंटवारे के बाद सबसे ज्‍यादा नुकसान बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को हुआ है. गिरिराज सिंह का नवादा से टिकट काट कर उन्हें बेगुसराय भेजने की तैयारी है. उनकी सीट एलजेपी के हिस्‍से में चली गई है. लेकिन गिरिराज सिंह ने BJP आलाकमान के फैसले पर आपत्ति जता दी है. अब आलम ये है कि BJP के ही नेता गिरिराज सिंह पर सवाल उठा रहे हैं. गिरिराज के लिए चिंता की बात इसलिए है क्‍योंकि सवाल उठाने वाले नेता भी भूमिहार समुदाय से हैं.

NDA में नवादा सीट LJP को दिए जाने के बाद चर्चा है कि गिरिराज सिंह को बेगुसराय शिफ्ट किया जाएगा. लेकिन इस चर्चा के बीच गिरिराज ने नवादा टिकट कटने पर आपत्ति जता दी है. लेकिन इस आपत्ति के बीच उन्हें उसी समाज के नेताओ के विरोध का सामना करना पर रहा है, जिस समाज से गिरिराज खुद आते हैं.

fallback

पहले BJP एमएलसी रजनीश कुमार ने गिरिराज सिंह के विरोध पर आपत्ति जताते हुए उनके विरोध को नाटक करार दिया. साथ ही ये भी सलाह दे डाली की गिरिराज को अपनी माया समेट कर बेगुसराय से चुनाव की तैयारी करनी चाहिए. रजनीश ने तो बस इतना ही लिखा. लेकिन पूर्व एमएलसी  विवेक ठाकुर तो एक कदम आगे ही बढ़ गए.

fallback

विवेक ठाकुर ने अपने ट्विटर एकाउंट में लिखा है कि बेगुसराय से चुनाव लड़ने की इच्‍छा तो गिरराज सिंह की ही थी. इसके लिए वह प्रयासरत थे. पार्टी ने उनका आदर किया फिर ये नाटक क्यों? पिछली बार भी नवादा से टिकट मिलने पर नाटक किये थे. उचित होगा इस गंभीर माहौल में नाटकीय माहौल का निर्माण न करते हुए पार्टी हित मे बेगुसराय से चुनावी बिगुल आरंभ करें.

विवेक ठाकुर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर के बेटे हैं. पूर्व एमएलसी भी रहे हैं. लगातार पार्टी में सक्रीय रहे हैं और चुनावी गणित में हाथ आजमाते रहे हैं. गिरिराज सिंह की तरह ही भूमिहार समाज से आते हैं. लेकिन सीट ट्रांसफर होने के बाद गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया उन्हें रजनीश की ही तरह सही नहीं लगी. 

Trending news