VIDEO: BJP प्रत्याशी का विवादित बयान, कहा- जिन्ना PM होते तो नहीं होते देश के 2 टुकड़े
Advertisement

VIDEO: BJP प्रत्याशी का विवादित बयान, कहा- जिन्ना PM होते तो नहीं होते देश के 2 टुकड़े

गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के समय अगर नेहरू जिद नहीं करते, तो इस देश के दो टुकड़े नहीं होते. 

गुमान सिंह ने कहा कि अगर जिन्ना देश के पीएम बनते तो, भारत के दो टुकड़े नहीं होते.

झाबुआ: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का सियासी रण अपने चरम पर है. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर की एक रैली के दौरान जुबान फिसल गई. दरअसल, गुमान सिंह अपने भाषण में पाकिस्तान के पहले पीएम मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ करते हुए नजर आए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो के अनुसार, गुमान सिंह ने कहा कि अगर जिन्ना देश के पीएम बनते तो, भारत के दो टुकड़े नहीं होते.

 

 

गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के समय अगर नेहरू जिद नहीं करते, तो इस देश के दो टुकड़े नहीं होते. उन्होंने कहा कि मोहम्मद जिन्ना एक वकील और विद्वान व्यक्ति थे. अगर उस वक्त नर्णय लिया गया होता कि हमारा पीएम मोहम्मद जिन्ना बनेगा तो, इस देश के टुकड़े नहीं होते.

Trending news