लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड में दूसरे चरण में 4 सीटों पर कुल 64.23% मतदान, सबसे अधिक कोडरमा में वोटिंग
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड में दूसरे चरण में 4 सीटों पर कुल 64.23% मतदान, सबसे अधिक कोडरमा में वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड के चार सीटों पर यहां कुल 64.23 प्रतिशत मतदान किया गया.

झारखंड में चार लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया.

रांचीः लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण का मतदान सोमवार को समाप्त हो गया. वहीं, झारखंड में दूसरे चरण का मतदान किया गया. यहां 4 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक चार सीटों पर यहां कुल 64.23 प्रतिशत मतदान किया गया. जबकि कोडरमा में सबसे अधिक 65.70 प्रतिशत मतदान किया गया.

झारखंड के चारों सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्र थे. इस वजह से यहां कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया गया. वहीं, छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान यहां शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. झारखंड के दूसरे चरण में चार लोकसभा सीटों में कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग सीट पर मतदान किया गया.

झारखंड के सभी चार सीटों पर मतदान 60 फीसदी से अधिक रहा. कोडरमा में मतदान प्रतिशत 65.70 रहा जो सबसे अधिक है. जबकि खूंटी में 65.22 प्रतिशत, रांची में 63.38 प्रतिशत और हजारीबाग में 62.91 प्रतिशत मतदान किया गया.

यहां सुबह 7 बजे से लेकर 4 बजे शाम तक मतदान किया गया. जबकि 4 बजे तक मतदान केंद्रों पर आए सभी मतदाताओं को वोटिंग करने का मौका दिया गया. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से यहां वोटिंग 4 बजे तक कराने का निर्देश दिया गया था. मतदान के दौरान कुछ बूथों पर छिटपुट घटनाओं की खबर सामने आई.

रांची में वोटिंग के दौरान भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी भी मतदान करने पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी भी मतदान करने आई थी.

झारखंड लोकसभा 4 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत
कोडरमा - 65.70%
राँची - 63.38%
खूंटी - 65.22%
हजरीबाग - 62.91%

Trending news