लोकसभा चुनाव 2019: कौन जीतेगा केरल की इदुक्की सीट, क्‍या कांग्रेस कर पाएगी चमत्‍कार
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: कौन जीतेगा केरल की इदुक्की सीट, क्‍या कांग्रेस कर पाएगी चमत्‍कार

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत केरल की इदुक्की लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत हुए मतदान में 76.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. 

इडुक्‍की बांध का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 के तहत केरल की इदुक्की लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत हुए मतदान में 76.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. इस सीट पर कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं.

इस सीट से निर्दलीय सांसद जॉइस जॉर्ज फिर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं, जबकि कांग्रेस ने एडवोकेट डीन कुरिकोज को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, एनडीए ने भारत धर्म जन सेना (BDJS) के उम्मीदवार बिजू कृष्णन को अपना समर्थन दिया है. बीजेपी को यहां अपनी जीत की उम्मीद दिख रही है. 

2014 के लोकसभा चुनावों में जॉइस जॉर्ज 50 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे. 

दरअसल, केरल की राजनीति यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के बीच केंद्रित रहती है. लिहाजा यहां मुख्य मुकाबला इन्हीं दो सियासी धड़ों के बीच रहता है.

इदुक्की की लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. हालांकि साल 2014 में उसका यह गढ़ उससे छिन गया. साल 1967 में यहां सबसे पहले लोकसभा चुनाव हुए थे, तब यह पीरमेड सीट कहलाती थी. उस चुनाव में सीपीआई के पीके वासुदेवन नायर जीते थे. बाद में यह सीट कांग्रेस का गढ़ बन गई और इस सीट से करीब छह बार कांग्रेस जीत चुकी है. 

इदुक्की लोकसभा में कुल सात सीटें हैं- थोडुपुड़ा, देवीकोलम, इदुक्की, उदुमबंचोला, पीरमेड, मुवाट्टुपुड़ा, कोतामंगलम. मध्‍य केरल के तहत आने वाले इस इलाके का मुख्यालय इदुक्की शहर है. 

Trending news