तमिलनाडु की चेन्नई नॉर्थ सीट पर फिलहाल टीजी वेंकटेश बाबू (T. G. Venkatesh Babu) सांसद हैं. एक समय यह सीट द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की सबसे मजबूत सीटों में से एक मानी जाती थी.
Trending Photos
तमिलनाडु की चेन्नई नॉर्थ सीट पर फिलहाल टीजी वेंकटेश बाबू (T. G. Venkatesh Babu) सांसद हैं. एक समय यह सीट द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की सबसे मजबूत सीटों में से एक मानी जाती थी. लेकिन 2014 के चुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने यहां पर अपनी पकड़ को मजबूत किया है. इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव संपन्न हुआ था. 1957 से 2014 से इस सीट पर कुल 15 बार मतदान हुआ और इसमें 10 बार डीएमके जीत हासिल करके सबसे आगे रही.
चार बार कांग्रेस को जीत मिली
चेन्नई नॉर्थ सीट पर चार बार कांग्रेस को जीत मिली है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में डीएमके के गढ़ में एआईएडीएमके सेंध लगाने में कामयाब हुई और वेंकटेश पहली बार यहां से सांसद चुने गए. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां पर कुल 63.99 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसमें एआईएडीएमके को 44.69 प्रतिशत, डीएमके को 33.73 प्रतिशत और कांग्रेस को 2.66 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. वेंकटेश बाबू ने 99,704 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने डीएमके के आर गिरिराजन को शिकस्त दी थी. 2014 के चुनाव में एआईएडीएमके के वेंकटेश बाबू को 4,06,704 जबकि डीएमके के आर गिरिराजन को 3,07,000 मत मिले थे.
चेन्नई नॉर्थ लोकसभा सीट तिरुवल्लूर जिले में आती है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार यहां कुल 18,06,761 जनसंख्या है, जबकि कुल वोट 9,10,452 है. इस सीट पर पूरी तरह से शहरी आबादी है. यहां पर 19.49 प्रतिशत अनुसूचित जाति (SC) और 0.2 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) आबादी है. चेन्नई नॉर्थ सीट के में 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं. जो कि तिरुवोत्तियूर, डॉ. राधाकृष्णन नगर, पेरंबूर, कोलाथुर, टीवी के नगर, रोयापुरम हैं.