चेन्नई साउथ सीट : मशहूर अदाकारा वैजयंती माला भी लड़ चुकी हैं चुनाव
Advertisement
trendingNow1510443

चेन्नई साउथ सीट : मशहूर अदाकारा वैजयंती माला भी लड़ चुकी हैं चुनाव

तमिलनाडु की चेन्नई साउथ लोकसभा सीट से फिलहाल एआईएडीएमके डॉ. जे. जयवर्धन सांसद हैं. यह तमिलनाडु राज्य की तीसरी लोकसभा सीट है. इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव संपन्न हुआ था.

चेन्नई साउथ सीट : मशहूर अदाकारा वैजयंती माला भी लड़ चुकी हैं चुनाव

तमिलनाडु की चेन्नई साउथ लोकसभा सीट से फिलहाल एआईएडीएमके डॉ. जे. जयवर्धन सांसद हैं. यह तमिलनाडु राज्य की तीसरी लोकसभा सीट है. इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव संपन्न हुआ था. कई मामलों में अहम मानी जानी वाली इस सीट पर मशहूर अदाकारा वैजयंती माला और पूर्व राष्ट्रपति भी चुनाव लड़ चुके हैं. 2014 के चुनाव में इस सीट पर AIADMK के डॉ. जे. जयवर्धन ने एक लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने डीएमके के टीकेएस एलंगोवन को हराया था. डॉ. जे. जयवर्धन 2014 में पहली बार इस सीट से सांसद बने थे.

1957 में बनी इस सीट पर 2014 के चुनाव तक डीएमके का दबदबा रहा. लेकिन 2014 के चुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के उम्मीदवार जे. जयवर्धन ने यहां पर यहां पर दमदार तरीके से जीत दर्ज की. जयवर्धन को 2014 के लोकसभा चुनाव में 17,95,780 में से 4,38,404 वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंदी डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन को 3,01,779 वोट मिले थे. मत प्रतिशत की बात करें तो 2014 में चेन्नई साउथ लोकसभा सीट 60.21 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जिसमें से एआईएडीएमके को 40.56 फीसदी, बीजेपी को 24.1 फीसदी, डीएमके को 27.9 और कांग्रेस को 2.27 प्रतिशत वोट मिले थे.

तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में आने वाली चेन्नई साउथ लोकसभा पर 96.65 फीसदी शहरी मतदाता हैं, जबकि यहां के 3.35 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं. इस संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें विरूगमबक्कम, सैदापेट, थियागराय नगर, मायलापुर, वेलाचेर और शोजिंगनालुर शामिल हैं. मौजूदा समय में तमिलनाड़ की 39 लोकसभा संसदीय सीटों में से 37 पर एआईएडीएमके का कब्जा है.

Trending news