लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के गढ़ तिरुचिरापल्ली में इस बार कौन
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के गढ़ तिरुचिरापल्ली में इस बार कौन

2014 के लोकसभा चुनाव में AIADMK के पी कुमार ने डीएमडीके के ए विजयकुमार को करीब 1,50,476 मतों के अंतर से हराया था.

2014 की मतगणना के अनुसार तिरुचिरापल्ली की कुल आबादी 10 लाख के करीब है और यहां पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हैं. (फाइल फोटो)

तमिलनाडु का तिरुचिरापल्ली लोकसभा क्षेत्र राज्य का चौथा सबसे बड़ा शहर है. वर्तमान में एआईएडीएमके के कब्जे वाली इस सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस का कब्जा रहा है, लेकिन 2014 में इस पर एआईएडीएमके का कब्जा है. सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट से मौजूदा सांसद एआईएडीएमके के पी. कुमार हैं.

चुनावी इतिहास
1951 में हुए पहले चुनाव में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ई. मथुरम को जीत हासिल हुई थी. इसके बाद 1957 के चुनाव में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की, लेकिन 1962 में यह सीट कांग्रेस के हाथ से खिसक गई और 1962, 1967, 1971 और 1977 में सीपीआई को जीत हासिल हुई. 1980 के चुनाव में यहां पहली बार और आखिरी बार DMK को जीत मिली.

इतिहास में पहली बार बीजेपी ने कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर उतारे उम्मीदवार

1980 के बाद 1984, 1989, और 1991 में यहां कांग्रेस ने लगातार जीत हासिल की. 1996 में यहां तमिल मनीला कांग्रेस, 1989 और 1999 में बीजेपी यहां बीजेपी ने जीत हासिल की.2001 के उपचुनाव में AIADMK के दलित एझिमलई, 2004 में MDMK के एल. गणेशन और 2009 में AIADMK के पी. कुमार ने जीत हासिल की थी.

तिरुचिरापल्ली की जनसंख्या
2014 की मतगणना के अनुसार तिरुचिरापल्ली की कुल आबादी 10 लाख के करीब है और यहां पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हैं.  मतगणना के अनुसार तिरुचिरापल्ली में 5,07,180 पुरुष और 5,14,537 महिलाएं हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव नतीजे
2014 के लोकसभा चुनाव में AIADMK के पी कुमार ने डीएमडीके के ए विजयकुमार को करीब 1,50,476 मतों के अंतर से हराया था. पी कुमार को इस चुनाव में 4,58,478 तो ए विजयकुमार को 3,08,002 वोट मिले थे.

Trending news